प्रयागराज :जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे हर पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हैं. इतना ही नहीं हर पार्टियों के स्टार प्रचारक के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शहर दक्षिणी के प्रत्याशी नंद गोपाल गुप्ता नंदी के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि भगवान शिव की आराधना के बाद अगर शिव को मनाना है तो नन्दी से अर्जी लगानी पड़ती है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मां भारती का संरक्षण करने जनता जनार्दन ने इतिहास में पहली बार एक जनसेवक को चुना. प्रधान जनसेवक के आवाहन पर मैं जनता से अपील करती हूं कि आने वाली 27 तारीख को कमल की बटन दबाकर मां भारती को जिताना है. इसी धरती पर एक राजा भी पधारे थे संतान की कामना लेकर और उस संतान का नाम था भगवान राम. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया और जहां भगवान राम ने जन्म लिया मंदिर वही बना.