अमेठी:दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जिले में पहुंचीसांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(Union Minister Smriti Irani) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस के अंदर की गांधी परिवार का विरोध हो रहा है, इससे अधिक विरोध क्या होगा. गुलाम नबी आजाद तो कांग्रेस से अब आजाद हुए हैं लेकिन अमेठी तो बहुत पहले ही कांग्रेस से आजाद हो चुकी थी.
स्मृति ईरानी बोलीं, गांधी परिवार का कांग्रेस ही कर रही विरोध - lays foundation stone of schemes
अमेठी दौरे पर पहुंची सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(Union Minister Smriti Irani) ने जनपद में 174 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. इस दौरान स्मृति ने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की तब और अब की सरकार में बहुत बड़ा अंतर है. तब के लोग सत्ता को अपनी जागीर मानते थे और अब के लोग सत्ता को सेवा मानते हैं. केंद्रीय मंत्री ने अमेठी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के साथ आप लोग भी अति कुपोषित बच्चों के सहयोग के लिए एक कदम आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि जिले में 1736 कुपोषित बच्चे हैं. सभा में मौजूद लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से आवाहन करते हुए कहा कि आप लोग कुपोषित बच्चों को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं. 2014 में कमल का फूल अमेठी में नहीं खिला, परंतु सरकार बीजेपी की देश में बनी. 2014 से 2019 तक बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत से कमल का फूल खिला.
जिले के जामो विकास खण्ड के सूखी बाजगढ़ खेल मैदान से स्मृति ईरानी ने जनता को करोड़ों रुपयों की योजनाओं की सौगात दी है. स्मृति ईरानी ने मंच से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही 116 किलों मीटर की 16 सड़कें, ग्रामीण पेयजल योजना के तहत 26 स्थानों पर बन रही पानी की टंकी व 1 अमृतसर सरोवर का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसके पूर्व कादूनाल स्थित वेटलैंड पार्क का उद्घाटन(Inauguration of Wetland Park at Kadunal) किया. स्मृति ने 174 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. मंच पर बीजेपी जिला पंचायत सदस्य सविता सिंह ने 51 किलों की माला पहनाकर स्मृति ईरानी का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें:27 अगस्त को अमेठी में करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन करेंगी स्मृति ईरानी