मुंगेली: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोरमी के कोतरी में चुनावी सभा ली.इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव के लिए जनता से वोट मांगे.इस दौरान स्मृति ईरानी ने अपने ही अंदाज में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी उन्हें झूठा कहा. स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं और अरुण भैया कुछ समय पहले रायपुर में थे. उस दौरान हम मातृ शक्ति को मजबूत करने की योजना बना रहे थे. उस दौरान भूपेश बघेल मातृ शक्ति को छलते हुए गंगाजल को हाथ में रखकर सौगंध खा रहे थे कि, प्रदेश में शराबबंदी करेंगे.
मां गंगा की झूठी कसम खाई :स्मृति ईरानी ने कहा किमैं आश्चर्यचकित हूं हमारी आस्था का केंद्र बिंदु मां गंगा की भी कांग्रेस ने झूठी कसमें खाई हैं. ऐसे लोगों के बहकावे में न आओ. 17 तारीख को बीजेपी का बटन दबाओ और अरुण भैया को विजयी बनाओं.बीजेपी के लोग गौ पूजा और गौ संवर्धन की बात करते है. वहीं दूसरे खेमे में जो गौ हत्या के पापी हैं वे राहुल गांधी के साथ-साथ चलते हैं. इस दौरान स्मृति ईरानी ने सीएम भूपेश बघेल को सट्टेबाजों का साथ देने वाला नेता भी बताया.
महादेव सट्टा ऐप को लेकर सीएम बघेल पर बोला हमला: ईरानी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले का जिक्र करते हुए कहा, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया. जिस व्यक्ति ने पाप से अर्जित धन से भूपेश बघेल की तिजोरी भरी, वह कहता है कि उसने 508 करोड़ रुपये दिए हैं. ये पब्लिक है, सब जानती है. भूपेश बघेल का खेल सब जानते हैं. लेकिन इस सट्टेबाजी के कारोबार का शिकार कौन हुआ? क्या आपने कभी किसी कांग्रेस नेता के परिवार को सट्टेबाजी के कारण बर्बाद होते देखा है? क्या आपने कभी किसी कांग्रेस नेता के परिवार को जहरीली शराब पीते देखा है?"
'' शराब नशीली और धंधा सट्टे का.ये पहली बार देखा है किसी ने प्रदेश में कि पुण्य धरा पर जनता भोली भाली हो उससे सत्ता प्राप्त करे. जो मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठे वो सट्टा बाजारियों का साथी बन जाए. जिसने पाप के पैसे से भूपेश बघेल की तिजोरी भरी है,उसने कहा है कि 508 करोड़ रुपए सीएम भूपेश को दिए हैं. और ये पब्लिक है सब जानती है,इसलिए इनको बताने की जरुरत नहीं.''-स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री