उज्जैन। इंदौर में बुद्धिजीवी वर्ग के आयोजन में सम्मिलित होने आईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंची. मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर पूजन आरती करने के बाद ईरानी वापस इंदौर लौट गईं. इधर फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान चौथी बार शनिवार को महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची. स्मृति ईरानी और सारा अली खान को एक साथ मंदिर में देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि सारा सियासी मैदान में उतर सकती हैं. 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने कहा था कि वह राजनीति में आने के बारे में सोच सकती हैं. लेकिन यह नहीं बताया था कि कब पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगी.
4 घंटे देरी से पहुंची स्मृति ईरानी:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जब भी इंदौर आती है तो बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेना नहीं भूलती हैं. हमेशा की तरह इस बार भी स्मृति ईरानी जब इंदौर पहुंची तो यहां आयोजन में सम्मिलित होने के बाद भगवान महाकाल की शरण में पहुंची. कार्यक्रम के अनुसार स्मृति ईरानी 4 घंटे की देरी से पहुंची. रात 9:00 बजे भगवान महाकाल के दर्शन के लिए गर्भ गृह में जाकर पूजन अभिषेक किया. इसके बाद नंदीहाल में आकर नंदी से आशीर्वाद लिया और महाकाल प्रबंधक समिति की ओर से स्मृति ईरानी को महाकाल का फोटो भेंट कर सम्मान किया गया. इसके बाद स्मृति ईरानी इंदौर से रवाना हो गई.
बाबा का आशीर्वाद ही सब कुछ: स्मृति ईरानी सबसे पहले इंदौर पहुंचीं. यहां उन्होंने बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से चर्चा की. इसके पश्चात स्मृति ईरानी इंदौर की प्रसिद्ध 56 दुकान पहुंची यहां उन्होंने चार्ट का मजा चखा. इसके बाद स्मृति ईरानी सड़क के रास्ते होते हुए उज्जैन पहुंची. रात 9:00 बजे भगवान महाकाल के गर्भ गृह में जाकर पूजन अभिषेक किया. स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात कि और कहा कि ''मुझसे कई लोगों ने कहा की दीदी महाकाल से कुछ मांग लो, लेकिन मैंने कहा कि बाबा का दर्शन मिले वही सब कुछ है. बाबा के सामने कहां कुछ मांगा जाता है.''