दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रविवार को अमेठी दौरे पर रहेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी - Smriti Irani Amethi visit

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को अमेठी के दौरे पर रहेंगी. वह तिलोई विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करेंगी. स्मृति ईरानी अमेठी की सांसद हैं.

smriti-irani-amethi-visit
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

By

Published : Dec 4, 2021, 7:26 PM IST

अमेठी :केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को अमेठी (उत्तर प्रदेश) के एक दिन के दौरे पर आएंगी. इस दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी. स्मृति ईरानी वर्तमान में अमेठी की सांसद हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने शनिवार को बताया कि ईरानी रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद अमेठी के लिए प्रस्थान करेंगी और यहां के तिलोई विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करेंगी.

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी चंद्र मौलि सिंह ने बताया कि ईरानी तिलोई के बस अड्डे सहित कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद कानपुर के लिए रवाना होंगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details