अमेठी :केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को अमेठी (उत्तर प्रदेश) के एक दिन के दौरे पर आएंगी. इस दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी. स्मृति ईरानी वर्तमान में अमेठी की सांसद हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने शनिवार को बताया कि ईरानी रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद अमेठी के लिए प्रस्थान करेंगी और यहां के तिलोई विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करेंगी.