केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति. टोंक.राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान मालपुरा में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर कहा कि जो नकली हिंदू बनकर चुनाव के समय आते हैं हमें उनसे पीड़ा है.
उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे कहते हैं कि मैंने गीता पढ़ी है, यदि उन्होंने गीता पढ़ी होती तो सनातन धर्म पर दिए उदयनिधी के बयान का खंडन करते. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को समझने के लिए किसी सदगुरू के शरण में जाना पड़ता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो सनातन धर्म है वही परमात्मा है, जो परमात्मा है वही सनातन धर्म है.
इसे भी पढ़ें -Parivartan Yatra in Tonk: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का तंज, कहा- कांग्रेस में चल रहा 'मैं और मेरा जीजा' का खेल
उन्होंने कहा कि विदेश की धरती पर जाकर देश की बुराई करने में लगे हैं. उनको भारत से कोई लेनादेना नहीं है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या जो गठबंधन बना है उसमें तय किया है कि सनातन धर्म को कुचलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारी सनातन संस्कृति पर चोट की जा रही है. हमें तकलीफ उनसे है जो चुनाव आते ही कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहन लेते हैं. केंद्रीय मंत्री ने 'इंडिया' गठबंध को ईस्ट इंडिया कंपनी बताते हुए निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 के बाद राजस्थान में प्रधानमंत्री सड़क योजना में 8 हजार 96 करोड़ रुपए दिए गए.
इसे भी पढ़ें -बीकानेर में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, 'भारत' कहने पर विरोध इसलिए क्योंकि मोदी का विरोध करना
वहीं, इससे पहले उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता ने विधानसभा चुनाव में 10 तक गिनती गिनकर किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी, कर्जा तो माफ नहीं हुआ बल्कि सरकार ने 19 हजार 422 किसानों की जमीन कुर्की के आदेश दे दिए. पुनिया ने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी की हर घटना पर ट्वीट करने वाली प्रियंका गांधी निवाई तक तो आ गई, लेकिन भीलवाड़ा के कोटड़ी नहीं गई. जहां एक बालिका को भट्टी में जिंदा जला दी गई.