दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा कार्यकर्ता संग केंद्रीय मंत्री की बातचीत का ऑडियो वायरल - MLA

वायरल ऑडियो में एक शख्स ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता प्रशांत राय बता रहा है और केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा से यह कहता सुनाई दे रहा है कि पड़ोसी राज्य अच्छा पैकेज दे रहा है. साथ ही सवाल किया कि केंद्र सरकार कर्नाटक की अनदेखी क्यों कर रही है?

डीवी सदानंद गौड़ा
डीवी सदानंद गौड़ा

By

Published : May 15, 2021, 2:25 PM IST

मंगलुरु :हाल ही में कोरोना वायरस पर दिए अपने बेतुके बयान के चलते सुर्खियों में आए केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में एक शख्स ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता प्रशांत राय बता रहा है और मंत्री सदानंद गौड़ा से यह कहता सुनाई दे रहा है कि पड़ोसी राज्य अच्छा पैकेज दे रहा है. साथ ही सवाल किया कि केंद्र सरकार कर्नाटक की अनदेखी क्यों कर रही है?

वायरल ऑडियो में क्या हुई बातचीत
भाजपा कार्यकर्ता के इस सवाल पर मंत्री गौड़ा ने जवाब दिया, 'यह आप अपने प्रदेशाध्यक्ष से पूछें, केंद्र से हम सब चीजें मुहैया करा रहे हैं. क्या आपके राज्य के नेताओं को यह जानने के लिए पूछने की जरूरत नहीं है? केंद्र इसमें हस्तक्षेप नहीं करता है. हमने वो सब दिया, जो उन्होंने मांगा था. इस पर राज्य को ही कुछ करना चाहिए.'

भाजपा कार्यकर्ता का सवाल- 'हमने राज्य में 26 सांसद चुने हैं, अगर आप ऐसा करेंगे, तो क्या यह हमारे लिए समस्या नहीं बन जाएगी?'

मंत्री का जवाब- 'सांसद केंद्र से जुड़े होते हैं. जब राज्य सरकार आपको सुविधा नहीं दे रही है तो आप सांसदों से क्यों पूछ रहे हो? आपके विधायक और जिला मंत्री कहां हैं? उनसे सवाल क्यों नहीं करते?'

मंत्री के इस सवाल पर बीजेपी कार्यकर्ता ने जवाब दिया, 'क्या नलीन कुमार कतील और येदियुरप्पा को इस समस्या से अवगत कराना आपके लिए कठिन है?'

मंत्री का जवाब-'अगर हम बात करते हैं तो इस पर राजनीति हो जाएगी. आप जाओ और उन सबसे पूछो. क्या वे सब वहां गधों को चराने के लिए हैं?'

मंत्री के इस जवाब पर बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा, 'यह सब ऐसे ही चलता रहा, तो अगला चुनाव पार्टी को मुश्किल में डाल सकता है.'

इस पर आखिर में मंत्रीजी ने जवाब दिया कि ये आपको उन सबको बताना होगा, जिन्हें बताना चाहिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details