नई दिल्ली : कानून मंत्री किरेन रीजीजू (Law Minister Kiren Rijiju) ने शनिवार को गायक अदनान सामी के उस नजरिये की वकालत करते दिखे कि कुछ लोगों में सत्ता की लालसा होती और वे इसके नहीं मिलने पर हताश हो जाते हैं (Rijiju retweets Adnan Sami post).
रीजीजू ने सामी के ट्विटर पर किए गए पोस्ट को रिट्वीट किया जिसमें गायक-संगीतकार ने कहा, 'आज हम जो समस्या का सामना करते हैं वह है सत्ता की लालसा और इसके नहीं मिलने से होने वाली हतासा इतनी बड़ी है कि मानो किसी लत को वापस ले लिया गया हो...'
सामी ने यह भी कहा कि कुछ लोग देश को 'विश्व सामुदायिक बस' में फेंकने तक के लिए तैयार हैं ताकि भारत को अस्थिर करने का प्रयास करके शासन करने का अवसर हासिल कर सकें.
सामी की टिप्पणी अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस के उस दावे के परिदृश्य में आई है जिसमें कहा गया है कि उद्योगपति गौतम अडाणी के व्यापारिक साम्राज्य में उथल-पुथल भारत में एक लोकतांत्रिक पुनरुद्धार का दरवाजा खोल सकती है.