नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली में कहा कि महाराष्ट्र में भी एक 'खेला' हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ महाराष्ट्र एटीएस की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी है, जहां केवल एक बयान दिया गया और कोई भी सवाल नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो हो रहा है, वह 'विकास' नहीं है, यह 'वसूली' है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र का शो कौन चला रहा है? क्या यह सरकार महाराष्ट्र के इतिहास में सबसे अधिक उलझन में है? इस वसूली 'अघाडी' की राजनीतिक दिशा क्या है? उन्होंने कहा कि शरद पवार को राजनीतिक विश्वसनीयता हासिल है, लेकिन वह किस मजबूरी के तहत अनिल देशमुख को बचा रहे हैं, वह समझ से परे है.