लखनऊ : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को लखनऊ पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी सरकार के कसीदे पढ़े, जबकि बीएसपी प्रमुख मायावती को भी निशाने पर लिया. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे डाली. उन्होंने कहा राहुल शादी कर लें तो सब ठीक हो जाएगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो तीनों कृषि कानून बनाए हैं, वह किसानों के फायदे के लिए हैं. किसानों ने ही उन्हें प्रधानमंत्री बनाया इसलिए वह किसानों के विरोध में कानून नहीं बनाएंगे. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे, लेकिन सुधार के लिए सरकार तैयार है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है, फिर चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान हो या फिर किसी भी जाति का. अठावले ने कहा कि दो करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन मिला है. यूपी में एक करोड़ 47 लाख रुपये से ज्यादा लोगों को 2016 से 2020 तक उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है.
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी को 312 सीटें मिली थीं. इस बार भी तीन सौ से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेंगी. आरपीआई बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और 25 से 30 सीटें बढ़ाने का काम करेगी.