दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी की राजनीति में उतरे रामदास अठावले, बोले- बीजेपी का मिलेगा साथ!

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. प्रदेश की मुख्य पार्टी सपा, बसपा, बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियां भी प्रदेश में जमीन तलाश रही हैं. हो भी क्यों न, आखिर देश की सत्ता तक जाने का रास्ता यूपी से गुजरता है. इसी कड़ी में रामदास अठावले गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर रणनीति के बारे में बात की.

election
election

By

Published : Sep 7, 2021, 6:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां ताकत झोंकती हुई नजर आ रही हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया भी आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में चुनावी जमीन तलाशने में जुटी है. इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले गाजियाबाद के निजी होटल पहुंचे. अठावले ने कई स्थानीय नेताओं को पार्टी ज्वाइन कराई और प्रेस वार्ता कर आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में जानकारी दी.

केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में पार्टी द्वारा बहुजन कल्याण यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा 26 सितंबर से सहारनपुर जिले से शुरू होगी. हालांकि, बहुजन कल्याण यात्रा गाज़ियाबाद से शुरू होनी थी, लेकिन किसान आंदोलन को देखते हुए अब सहारनपुर से निकाली जाएगी. RPI के नेता पवन गुप्ता के नेतृत्व में यात्रा प्रदेश भर में जाएगी.

यूपी की राजनीति में उतरे रामदास अठावले

अठावले ने बताया कि 18 दिसंबर को रमाबाई आंबेडकर मैदान में पार्टी द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के कई नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. रैली के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को जनता के कल्याण के लिए पार्टी की क्या कुछ रणनीति और प्रोग्राम है, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.


ये भी पढ़ें-कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए सरकार को डराना सही नहीं : अठावले

सपा सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए अठावले ने कहा अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में 400 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. लगता है सपा सिर्फ 40 सीट ही जीत पाएगी. RPI का प्रयास है कि पार्टी को उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ चुनाव लड़ने के लिए कुछ सीट मिलनी चाहिए. इसी को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातचीत जारी है.


जब रामदास अठावले से सवाल किया गया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो उनका कहना था कि अभी बातचीत का दौर जारी है. पार्टी द्वारा प्रदेश में कितनी और कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. इसकी घोषणा जल्द की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details