दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामदास अठावले बोले- अमरिंदर सिंह के आने से बीजेपी होगी मजबूत

कैप्टन अमरिंदर सिंह को बीजेपी में शामिल होने का न्यौता दिया गया है. इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने यह न्यौता दिया. पढ़ें पूरी खबर...

रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री
रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री

By

Published : Sep 25, 2021, 10:55 PM IST

इंदौर :कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद से पूरे देश में सियासी भूचाल आया हुआ है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बीजेपी में शामिल होने का न्यौता दिया. अठावले ने कहा कि अमरिंदर सिंह के बीजेपी ने आने से पार्टी और मजबूत होगी, साथ ही पंजाब का विकास भी तीव्र गति से होगा. बता दें, शनिवार को रामदास अठावले एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे थे. जिस दौरान उन्होंने यह बात कही.

रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री

अमरिंदर को लेकर यह कहा

पंजाब में सियासय गर्म है, इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावाले का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि पंजाब में अकाली दल के साथ बीजेपी मौजूद है, जिस तरह से अमरिंदर सिंह ने नाराज होकर पार्टी छोड़ी है, उससे कोई दिक्कत नहीं है, जब भी अमरिंदर सिंह को लगे वह बीजेपी में आना चाहें तो आ सकते हैं, उनका स्वागत है. रामदास अठावले ने आगे कहा कि अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने से पंजाब में बीजेपी और मजबूत होगी.

आरक्षण को लेकर क्या बोले अठावले

रामदास अठावले ने आरक्षण के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के 50 प्रतिशत आरक्षण वाले आदेश पर कहा कि, आरक्षण कई प्रदेशों में अलग-अलग स्तर पर है, तेलंगाना के साथ ही आंध्र प्रदेश में आरक्षण की गाइडलाइन अलग-अलग है.

किसान आंदोलन पर बोले अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि बीजेपी की सरकार किसान आंदोलन को लेकर निराकरण निकालना चाहती है, लेकिन कानून को पीछे करने की मांग पर नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने बाबा साहब के नाम पर 17 साल तक आंदोलन किया है, लोगों को तकलीफ देने का आंदोलन नहीं किया. इस कानून को लेकर किसानों को क्या परेशानी है वह इसे सरकार के समक्ष रखें.

पढ़ें :भाजपा का दामन थामेंगे या नई पार्टी बनाएंगे अमरिंदर, जानिए कैप्टन के पास कितने विकल्प

जातिगत जनगणना को लेकर बोले अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास ने जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि जातिगत जनगणना यदि राष्ट्र में की गई तो इससे जातिवाद बढ़ेगा और सरकार यह कतई नहीं चाहती है, इसलिए जनगणना के आधार को सामान्य रखा गया है. रामदास अठावले ने आगे कहा कि राजपूत समाज में से कुछ लोग अभी भी दलितों के साथ भेदभाव करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details