मुंबई : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा चुनाव परिणामों में गड़बडी के प्रयासों के तहत अमेरिकी कैपिटोल बिल्डिंग में हिंसा के बाद उनको 'रिपब्लिकन' कहलाने का हक नहीं है.
अठावले ने कहा कि उनके मन में ट्रंप के प्रति बहुत सम्मान था, लेकिन अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद जिस तरह से ट्रंप ने जनादेश का अपमान किया, उसके बाद उनके मन में निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रति सम्मान कम हो गया है.