दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेटी की शादी में ठुमका लगाते नजर आए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी - minister's daughter marriage

बुधवार की रात को बेटी के शादी थी और उसी दौरान प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने अपनी पत्नी के साथ पुराने कन्नड़ फिल्म (Kannad Movie) के गाने पर डांस किया. वहां मौजूद सभी लोगों ने इस खास मौके का आनन्द लिया. उनके डांस के लिए जमकर तालियां और सीटियां बजीं.

बेटी की शादी
बेटी की शादी

By

Published : Sep 2, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 1:23 AM IST

हुबली :कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Pralhad Joshi) को बेटी की शादी (minister's daughter marriage) में ठुमका लगाते देखा गया है. उनके डांस करने के इस स्पेशल मोमेंट को शादी समारोह में मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया (Social media) में जमकर वायरल हो रहा है.

बेटी की शादी में ठुमका लगाते केंद्रीय मंत्री

जानकारी के मुताबिक, वीडियो में मंत्री जोशी अपनी पत्नी के साथ एक पुराने कन्नड़ फिल्म के गाने पर डांस कर रहे हैं. ये मौका भी उनके लिए कुछ खास ही था. दरअसल, ये वीडियो उनकी बेटी अर्पिता की शादी के वक्त का था. अर्पिता की शादी बेंगलुरू के बिजनेसमैन ऋषिकेश से हुई है.

केंद्रीय मंत्री की बेटी व दामाद को आशीर्वाद देते मुख्यमंत्री

पढ़ें :पहाड़ी गानों पर महिलाओं के साथ मंत्री गणेश जोशी ने खूब लगाए ठुमके

बुधवार की रात को बेटी के शादी थी और उसी दौरान प्रह्लाद जोशी ने अपनी पत्नी के साथ पुराने कन्नड़ फिल्म (Kannad film) के गाने पर डांस किया. वहां मौजूद सभी लोगों ने इस खास मौके का आनन्द लिया. उनके डांस के लिए जमकर तालियां और सीटियां बजीं.

केंद्रीय मंत्री की बेटी व दामाद के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री

इस मौके पर राज्यपाल थावर चंद गहलोत, कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होराट्टी, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, मैसूर राजवंश के यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और अन्य अतिथि शामिल थे.

केंद्रीय मंत्री की बेटी का शादी समारोह

शादी समारोह में शामिल हुए अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (union home minister amit shah) आज मंत्री जोशी की बेटी की शादी समारोह में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिड़ला और कई अन्य लोगों ने रिसेप्शन में शिरकत की और जोड़े को आशीर्वाद दिया. समारोह में प्रह्लाद जोशी ने अमित शाह को शॉल पहनाकर सम्मानित किया. समारोह में मंत्री श्रीरामुलु, मुनिरत्न, शिवराम हेब्बार, वी सोमन्ना, शशिकला जोले, केंद्रीय और राज्य मंत्री, विधायक, सांसद, आरएसएस के गणमान्य व्यक्ति, व्यवसायी मौजूद थे.

Last Updated : Sep 3, 2021, 1:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details