जयपुर. चुनावी मौसम में महादेव बेटिंग ऐप मामले की गूंज छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक सुनाई दे रही है. इस मामले में जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जुबानी हमला बोला है. मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि बेटिंग मामले में पकड़े गए आरोपी ने दावा किया है कि उसने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को 5 करोड़ रुपए दिए हैं. प्रमोटर्स ने मुख्यमंत्री को रकम दी. उन्होंने कहा कि आरोप 500 करोड़ रुपए का है, जिसमें 5 करोड़ दिए जा चुके हैं. इसमें जांच होनी चाहिए या नहीं?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का क्या बयान है? वे (कांग्रेस) चुनाव आयोग से क्या मांग कर रहे हैं? क्या वे चुनाव आयोग से यह कहने जा रहे हैं कि यह कोई भ्रष्टाचार और धांधली का मामला है ही नहीं. हम किसी तरह की कोई जांच नहीं चाहते? प्रल्हाद जोशी ने कहा कि मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि आरोपी ने कहा है कि रुपए मुख्यमंत्री तक पहुंचे हैं. ऐसे में जांच होनी चाहिए या नहीं?