केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी जयपुर.देश में सनातन और हिंदू धर्म ग्रंथों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक विवादित बयान सामने आ रहे हैं. पहले तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था और अब बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से की है. इस पर भाजपा ने पलटवार किया है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री व राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने कहा कि घमंडी गठबंधन के नेता रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से कर रहे हैं. ये लोग सनातन का सर्वनाश करना चाहते हैं, लेकिन ये लोग कभी भी अपनी मंशा में कामयाब नहीं होंगे.
इसे भी पढ़ें -Bihar News : 'रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड'.. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान
हिन्दू विरोधी नीतिःप्रल्हाद जोशी ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को घमंडी गठबंधन बताया. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की मंशा आज सार्वजनिक हो चुकी है. ये लोग रामचरितमानस को पोटेशियम साइनाइड बताते हैं. साथ ही सनातन के सर्वनाश की रणनीति बना रहे हैं, लेकिन ये मंशा में कामयाब नहीं हो सकेंगे. जोशी ने कहा कि ये महागठबंधन केवल हिंदू विरोधी सियासत कर रहा है. इनकी नीति और लक्ष्य स्पष्ट हैं, लेकिन इन्हें जनता सबक सिखाएगी. गठबंधन की साख पर सवाल दागते हुए जोशी ने कहा कि अभी सात विधानसभाओं के उपचुनाव में सभी बिखरे नजर आए तो आगे इनका क्या होगा आप समझ ही सकते हैं.
महागठबंधन की नियत साफ नहींःकेंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि महागठबंधन की न तो नियत साफ है और न ही ये एक नियम पर चलने को तैयार हैं, फिर भी अनमने मन से एक मंच पर आकर एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसे देश की जनता बखूबी समझ रही है. उन्होंने केरल में कम्युनिस्ट और कांग्रेस की लड़ाई, पश्चिम बंगाल में ममता और अधीर रंजन के बीच की तकरार और राजस्थान में केजरीवाल की घोषणाओं का जिक्र किया. साथ ही जोशी ने कहा कि कोई भी गठबंधन बनता है तो उसके नियम, नीति और दिशा भी तय होती है, लेकिन इस गठबंधन में कोई नीति और दिशा नहीं है.
इसे भी पढ़ें -गहलोत सरकार पर गरजे सीपी जोशी, कहा- सरकार हर क्षेत्र में फेल है, भाजपा को मिलेगी ऐतिहासिक जीत
विशेष सत्र पर बोले जोशी -संसद का विशेष सत्र बुलाने को लेकर पूछे गए सवाल पर जोशी ने कहा कि संसद का जब विशेष सत्र बुलाया जाता है तो उसका एडवांस में एजेंडा नहीं भेजा जाता है. विशेष सत्र बुलाने का अधिकार सरकार के पास है, लेकिन विपक्षी दल इतना घबरा क्यों रहे हैं. उन्हें सदन में चर्चा का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस बार महत्वपूर्ण सेशन में पेंडिंग बिलों पर चर्चा होगी. साथ ही रविवार को ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई गई है.
ये कहा था बिहार के शिक्षा मंत्री नेःबता दें कि नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से की. साथ ही हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि 55 तरह का व्यंजन परोस कर उसमें पोटेशियम साइनाइड मिला दीजिए तो क्या होगा. हिंदू धर्म ग्रंथ का हाल भी कुछ ऐसा ही है.