दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन देशों में स्थापित होगा भारतीय मिशन - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

केंद्र की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि एस्टोनिया, पैराग्वे और डोमिनिकन गणराज्य में भारतीय मिशन को स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा देश में औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए दो परियोजनाओं को मंजूरी मिली है.

Union Minister Prakash Javadekar
Union Minister Prakash Javadekar

By

Published : Dec 30, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 6:30 PM IST

नई दिल्ली :आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने निर्णय की जानकारी दी. कैबिनेट के प्रमुख फैसलों में एस्टोनिया, पैराग्वे और डोमिनिकन गणराज्य में भारतीय मिशन को स्थापित करने की अनुमति है.

इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने सीबीआईसी के तहत कृष्णापटनम और तुमकुरु में औद्योगिक कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. वहीं ग्रेटर नोएडा में मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स हब और मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब को स्थापित करने को मंजूरी दे दी गई है.

जानकारी देते केंद्रीय मंत्री

पड़ोसी देशों के साथ सहयोग को बढ़ावा देते हुए भारत और भूटान के बीच बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग के लिए समझौते को मंजूरी मिल गई है.

रक्षा उत्पादों के निर्यात को लेकर कैबिनेट में बड़े फैसले लिए गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी दे दी है. सिंह ने बताया कि यह संस्करण भारतीय सेना में इस्तेमाल हो रही प्रणाली से अलग होंगी.

पढ़ें-आत्मनिर्भर भारत : दूसरे देशों की शक्ति बढ़ाएंगी भारत की आकाश मिसाइलें

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में पहली पीढ़ी (1G) इथेनॉल के उत्पादन के लिए संशोधित योजना को मंजूरी दे दी है, इथेनॉल का उत्पादन अनाज (चावल, गेहूं, जौ, मक्का) और गन्ना आदि से किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details