नई दिल्ली :आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने निर्णय की जानकारी दी. कैबिनेट के प्रमुख फैसलों में एस्टोनिया, पैराग्वे और डोमिनिकन गणराज्य में भारतीय मिशन को स्थापित करने की अनुमति है.
इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने सीबीआईसी के तहत कृष्णापटनम और तुमकुरु में औद्योगिक कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. वहीं ग्रेटर नोएडा में मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स हब और मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब को स्थापित करने को मंजूरी दे दी गई है.
पड़ोसी देशों के साथ सहयोग को बढ़ावा देते हुए भारत और भूटान के बीच बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग के लिए समझौते को मंजूरी मिल गई है.