नई दिल्ली: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री ने इसे लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी है.
क्या है आरोप
केंद्रीय मंत्री ने चिट्ठी में लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैकग्राउंड में जो तिरंगा लगा है वह तिरंगा संहिता के लिहाज से सही नहीं है. जिस अंदाज में केजरीवाल प्रेस कॉफ्रेंस करते हैं वह ठीक नहीं है. चिट्ठी में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल जब टीवी चैनल पर संबोधित करते हैं तो उनकी कुर्सी के पीछे लगा राष्ट्रीय ध्वज संवैधानिक स्वरूप से भिन्न प्रतीत होता है. तिरंगे को जैसे सजावट के लिए तैयार करके लगाया जाता है. बीच के सफेद हिस्से को कम करके हरे हिस्से को जोड़ दिया गया लगता है.