नई दिल्ली :केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए बजट को 2047 तक के लक्ष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है. उक्त बातें केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल संसाधन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने विशेष बातचीत में कहीं. उन्होंने बजट में सभी वर्गों को समाहित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को बधाई दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये बजट समग्र रुप से महत्वपूर्ण तो है ही मगर मध्यम वर्ग और महिला शक्ति के लिए इस बजट विशेष महत्व दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेरे पास दो मंत्रालय हैं जिनमें से जल जीवन मंत्रालय के लिए पिछले साल 60 हजार करोड़ रखा गया था और इस बार इस बजट में उसे बढ़ाकर 70 हजार करोड़ कर दिया गया है.
इस सवाल पर कि क्या सारे राज्यों को जो बजट इस मद में आवंटित किए गए उन्होंने समुचित खर्च किया. इस पर केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि ये अलग बात है की सारे राज्य खर्च नही कर पाए मगर मैं इस समय उनकी बात नही करूंगा. इस बार जल जीवन योजना में बढ़ाकर बजट 70 हजार करोड़ कर दिया गया है और हम लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने कहा कि गोवर्धन के लिए अलग से 125 करोड़ आवंटित किया गया है. केंद्रीय मातृ ने कहा कि 2023 को अमृतकाल का वर्ष घोषित किया है और खाद्य संस्करण बढ़ता हुआ क्षेत्र है.