दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पशुपति पारस ने शराबंदी पर उठाए सवाल, कहा- 'बिहार में एक जान की कीमत 5₹..' - पटना लेटेस्ट न्यूज

वैशाली में रोड एक्सीडेंट (Road Accident in Vaishali) में 8 लोगों की मौत मामले पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने (Union Minister Pashupati Paras On Vaishali Road Accident) बिहार सरकार को घेरते हुए कह कि बिहार में शराबबंदी फेल है. सरकार अगर सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू नहीं कर पाती है तो इसे खोल दे. इसके साथ ही सरकार से उन्होंने आग्रह किया कि ऐसी घटना दोबारा ना घटे इसका सरकार विशेष ध्यान रखे. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस

By

Published : Nov 23, 2022, 9:23 AM IST

पटना:वैशाली रोड एक्सीडेंट में मारे गए लोगों कीघटना पर दुख जताते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) ने कहा कि इस हादसे की जितनी निंदा की जाए कम है. बिहार में अगर सही तरीके से शराबबंदी होती तो ये घटना नहीं होती. ड्राइवर ने बयान दिया है कि 40 रूपये गिलास उसने शराब पी थी. जिसके बाद मुझसे ये हादसा हो गया. ये घटना बिहार सरकार की विफलता है. मैं सरकार से आग्रह करूंगा कि सरकार बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पर विचार करे और ऐसी घटना दोबारा ना हो इसका खास ध्यान रखे. वैशाली सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस नयागंज 28 टोला पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने इस घटना को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के शराबबंदी की विफलता के कारण ही इस तरह की घटना घटी है.

ये भी पढ़ें-वैशाली सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत से सीएम नीतीश मर्माहत, 5-5 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का ऐलान

केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार पर साधा निशाना :उन्होंने कहा कि चालक शराब के नशे में था और चालक ने खुद ही बयान दिया है कि शराब पी, जिसके बाद आठ लोगो की हत्या कर दी और यह हत्या सरकार की विफलता का परिणाम है. आगे कहा कि 40 रुपये का एक ग्लास दारू आठ लोगों की जान ले लिया. इस हिसाब से एक व्यक्ति के जान की कीमत 5 रुपया है. इसलिए इस घटना की निंदा करते हैं और आगे ऐसी घटना ना हो इसके लिए सरकार और प्रशासन से सतर्क रहने का अनुरोध करते हैं. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने यह भी कहा कि अगर शराबबंदी संभव नहीं है तो सरकार को शराब खोल देना चाहिए. बता दें कि रविवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे के पीपल वृक्ष से टकराई थी जहां भुइयाबाब का पूजन व नेवता करने के लिए काफी लोग जमा थे. जिसमें बच्चों समेत कई लोगों की मौत हो गई थी. जबकि चालक काफी देर तक गाड़ी में फंसा हुआ था. जिसने बाद में सदर अस्पताल में बयान दिया था कि उसने 40 रुपए गलास वाली देसी शराब पी थी.

'मैं समझता हूं कि ये बिहार सरकार की विफलता है. ड्राइवर ने बयान दिया था कि मैंने शराब पी थी. इसलिए ये दुर्घटना घटी. ये बिहार सरकार की विफलता है. उसने 40 रुपए गिलास शराब पी थी. अगर वह शराब नहीं पीया होत तो ये घटना नहीं होती. हम इस घटना की निंदा करते हैं और बिहार सरकार से आग्रह करते है कि ऐसी घटना दोबारा ना घटे.'- पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री

वैशाली में सड़क हादसे में 12 लोगों की हुई थी मौत :गौरतलब है किबिहार के वैशाली में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था. इस हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. कई जख्मी हैं. ये दुर्घटना टल भी सकती थी अगर ड्राइवर ने शराब न पी रखी होती. ड्राइवर फुल टल्ली होकर शराबबंदी वाले बिहार में ट्रक ड्राइव कर रहा था. इससे उसका बैंलेंस बिगड़ गया और वो सड़क किनारे पूजा कर रहे लोगों को रौंदता हुआ पीपल के पेड़ से टकरा गया था. ट्रक ड्राइवर के ब्लड सैंपल की जांच की गई तो उसमें 45 फीसदी अल्कोहल का साक्ष्य मिला. फिलहाल ट्रक ड्राइवर भी जख्मी है. उसका इलाज पुलिस की अभिरक्षा में सदर अस्पताल में चल रहा है. जिला प्रशासन ने भी पुष्टि कर दी है कि ड्राइवर नशे में ट्रक चला रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details