पटनाःकेंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बिहार के पटना में नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. नालंदा और सासाराम में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने खास करके ऐसा कुछ किया है. बिहार मेंमहागठबंधन की सरकार है और अमित शाह जब-जब दौरे पर आते हैं यह लोग पूरी तरह से डर जाते हैं और यही कारण है कि इस बार जो कुछ रामनवमी जुलूस के बाद हुआ वो जानबूझकर की गई एक साजिश थी. इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार से आग्रह करेंगे कि वह राज्यपाल से रिपोर्ट मांगे, उसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी नहीं तो इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराएं जिससे सच्चाई सामने आए.
ये भी पढ़ेंःBihar Ram Navami Violence: सासाराम और नालंदा में हिंसा, इंटरनेट बंद, जानिए हिंसा के बाद अब कैसे हैं हालात
Bihar Violence: 'रामनवमी पर हंगामा बिहार सरकार की साजिश', गृह मंत्री अमित शाह से बोले पशुपति पारस- 'केंद्रीय एजेंसी जांच करे' - सासाराम में हिंसा बिहार सरकार की बड़ी साजिश
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने नालंदा और सासाराम में हुई हिंसक घटनाओं को बिहार सरकार की बड़ी साजिश बताई है, उन्होंने नीतीश सरकार को घेरते हुए साफ-साफ कहा है कि जो घटना रामनवमी जुलूस के बाद हुई है वह जानबूझकर कराई गई थी, ताकि गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द किया जा सके. साथ ही उन्होंने मांग की कि इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए.
"राज्य सरकार को इस मामले को लेकर जो बातें कह रही है वो पूरी तरह से गलत है. जानबूझकर गोल मटोल बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं और उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है. अधिकारी भी उनकी बात को नहीं सुनते हैं. जो कुछ हुआ उसके जिम्मेदार नीतीश कुमार है और उनका प्रशासन है आप देख लीजिए कहीं भी पुलिस नहीं लगाई गई थी सासाराम में. रामनवमी जुलूस पर पत्थरबाजी होती रही और प्रशासन मूकदर्शक बना रहेगा"-पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री
बिहार में बढ़ते अपराध पर भी उठाए सवालः केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि 90 के दशक में बिहार के जो हालात थे, आज वही देखने को मिल रहा है. लगातार हत्याएं हो रही हैं डकैती की घटनाएं बढ़ रही है और मुख्यमंत्री पल्ला झाड़ रहे हैं. राज्य की जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर इसका जवाब भी देगी. बिहार में महागठबंधन की सरकार से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है. नीतीश कुमार कोई निर्णय अगर लेते है तो तेजस्वी से पूछकर लेते है यहीं कारण है कि राज्य में जंगल राज जैसा माहौल है और उसके जिम्मेवार नीतीश है और जनता इन्हें समय आने पर जवाब देगी.