नयी दिल्ली/पटना: पंजाब में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक (Big Mistake In Security Of PM Narendra Modi ) सामने आई. इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) ने कहा है कि पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है. पंजाब के प्रशासन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम के लिए निर्देशित किया गया था, उसके बाद भी इस तरह का मामला सामने आया है.
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और प्रशासन पूरी तरह फेल साबित हुआ है. प्रदर्शनकारियों को जानबूझकर प्रधानमंत्री के रास्ते में जाने दिया गया. यह बेहद चिंताजनक बात है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.