दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऋषिकेश एम्स में Youth 20 Summit का समापन, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने की शिरकत - Youth 20 Summit ends in Rishikesh

ऋषिकेश में आज Youth 20 Summit का समापन हो गया है. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने कहा यहां विचार मंथन से जो निचोड़ निकलेगा वह पूरी दुनिया के डेवलपमेंट करने के लिए युवाओं को नई सोच और समझ देगा.

Youth 20 Summit
ऋषिकेश एम्स में Youth 20 Summit का समापन

By

Published : May 5, 2023, 4:55 PM IST

ऋषिकेश एम्स में Youth 20 Summit का समापन

ऋषिकेश: एम्स में चल रहे दो दिवसीय वाई 20 कार्यक्रम का आज समापन हो गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार पहुंचे. उनके साथ इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी शिरकत की. दोनों मुख्य अतिथियों ने रहा Y20 सम्मेलन में विचारों के आदान-प्रदान से जो मंथन का अमृत निकला है वह भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करते हुए आगे ले जाएगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने सम्मेलन में पहुंचे वाई 20 देशों के युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा भारत युवा देश है. भारत के युवाओं की जो ताकत है वह देश को कामयाबी की बुलंदियों तक ले जा सकती है. अलग-अलग सेक्टर में युवा अपनी सोच से देश का नाम रोशन कर रहे हैं. स्पोर्ट्स मेडिकल इंडस्ट्रियल आदि क्षेत्रों में भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं. हाल ही में जो ओलंपिक हुआ उसमें देश के युवाओं ने जो भारत का नाम रोशन किया है उसके लिए देश के युवा बधाई के पात्र हैं.

पढ़ें-Y-20 Summit: उत्तराखंड के उत्पादों और व्यंजनों से रूबरू हुए विदेशी मेहमान, योग विधा से हुए अभिभूत

उन्होंने कहा इस विचार मंथन से जो निचोड़ निकलेगा वह पूरी दुनिया के डेवलपमेंट करने के लिए युवाओं को नई सोच और समझ देगा. इसी उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह वाई 20 का कार्यक्रम ऋषिकेश में किया गया है. ऋषिकेश एम्स देश का पहला एम्स है जहां पहाड़ी इलाकों में ड्रोन के माध्यम से दवाइयां पहुंचाने की सुविधा है. ऋषिकेश एम्स के अंदर जो सुविधाएं हैं वह अन्य के मुकाबले काफी बेहतर हैं. राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा ऋषिकेश एम्स कई कीर्तिमान स्थापित कर चुका है. एम्स में वाइ 20 के दो दिवसीय कार्यक्रम के आयोजित हो जाने से ऋषिकेश एम्स का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है. युवा डॉक्टर एम्स में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. राज्य ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के अति गंभीर बीमारियों से पीड़ित होकर इलाज कराने के लिए ऋषिकेश पहुंच रहे हैं.

पढ़ें-ऋषिकेश में योग के साथ शुरू हुआ Youth 20 Summit, 20 देशों के युवा ले रहे हिस्सा

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा युवा वर्ग लगातार देश का नाम रोशन कर रहा है. उन्हें उम्मीद है कि भारत का युवा भविष्य में देश को एक बेहतर नेतृत्व देने का काम करेगा. कार्यक्रम के दौरान विदेशों से आए युवा वर्ग दोनों अतिथियों के उद्बोधन से काफी प्रभावित नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details