दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीडीसी चुनाव को अनुराग ठाकुर ने बताया लोकतंत्र की जीत - डीडीसी चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री और डीडीसी चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी अनुराग ठाकुर की ओर से बयान आया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता को 70 वर्षों में पहली बार डीडीसी चुनाव में मतदान का अवसर मिला. खुशी की बात है कि लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. यह लोकतंत्र की जीत है.

अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर

By

Published : Dec 22, 2020, 9:26 PM IST

जम्मू-कश्मीर/शिमला : जम्मू-कश्मीर में हुए डीडीसी चुनावों के बाद देशभर से नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और डीडीसी चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर की ओर से बयान आया है.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता को 70 वर्षों में पहली बार डीडीसी चुनाव में मतदान का अवसर मिला. खुशी की बात है कि लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. पीएम मोदी का सपना था कि नीचे तक पंचायत, बीडीसी और डीडीसी के चुनाव हों वह पूरा हुआ. यह लोकतंत्र की जीत है.

'लोग चाहते हैं कि नया नेतृत्व उभरकर आगे आए'

अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोग चाहते हैं कि नया नेतृत्व उभरकर आगे आए. जहां एक ओर नए नेतृत्व को आगे आने का अवसर मिलेगा. वहीं, लोगों को अच्छे प्रतिनिधि मिलेंगे ताकि स्थानीय स्तर पर विकास हो सके.

अनुराग ठाकुर का बयान

बता दें कि जिला विकास परिषद की 280 सीटों पर मतगणना जारी है. यहां पर अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद ये पहला चुनाव है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री और डीडीसी चुनाव में बीजेपी के प्रभारी अनुराग ठाकुर ने गुपकार गठबंधन पर निशाना साधा.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'बहुत सारे दलों ने मिलकर गुपकार गैंग बनाया और कहते थे कि बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा, लेकिन बीजेपी ने खाता खोलकर और जम्मू में सीटें पाकर एक रिकॉर्ड बनाया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने जम्मू में भी और कश्मीर में भी कमल खिलाया'.

पढ़ें - डीडीसी चुनाव : कश्मीर घाटी में खिला कमल, गुपकार गठबंधन आगे

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भविष्‍य में जल्द ही विधानसभा चुनाव भी होंगे. जम्‍मू-कश्‍मीर की जनता से हमारा वादा है कि फुल स्‍टेट भी होगा और अपना सीएम भी होगा. डिस्ट्रिक्ट काउंसिल में सबसे ज्‍यादा चेयरमैन बीजेपी के होंगे, ये हमारा वादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details