जबलपुर।केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देश के सीमाएं सुरक्षित हैं. कोरोनाकाल में देश में सबसे बेहतर काम हुआ है. देश की 80 करोड़ आबादी को फ्री अनाज दिया जा रहा है. आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है, लेकिन विपक्ष केवल सवाल खड़े कर रहा है. फिर चाहे वह सेना पर हो या फिर पीएम मोदी द्वारा किए गए अच्छे कामों पर. उन्होंने कहा कि विपक्ष सेना का मनोबल गिराने पर तुला है.
जम्मू-कश्मीर में विकास की नदी बह रही है :रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि जब जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी तो विपक्ष बोल रहा था कि वहां पर खून की नदियां बहेंगी, लेकिन वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में खून की नदियां नहीं, बल्कि विकास की नदियां बह रही हैं. कश्मीर को लेकर भी विपक्ष बचकानी बातें करता है. रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का एक ही नारा बन गया है कि देश से मोदी हटाओ और परिवारवाद को लाओ.