श्रीनगर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार देवप्रयाग पहुंचे. जहां उन्होंने संगम पर गंगा और पितृ पूजन करने के बाद भगवान रघुनाथ के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने परिवार संग रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी आए हुए थे. वहीं, स्थानीय लोगों ने उनसे ऋषिकेश एम्स की अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की.
केंद्रीय राज्य मंत्री भारती पवार अपने पति डॉ. प्रवीण पवार और बेटा, बेटी के साथ देवप्रयाग भ्रमण पर पहुंची थीं. यहां तीर्थ पुरोहितों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. पंडित मुकेश भट्ट ने पवार दंपति से यहां गंगा पूजन और पिंडदान करवाया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने ऋषिकेश एम्स में पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिलने की उनसे शिकायत की.
ये भी पढ़ें:मसूरी पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार, भाजपाइयों ने किया स्वागत