रुद्रपुर: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल आज पंतनगर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण की बैठक ली. इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बेहतर काम करने को लेकर अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई.
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल आज पंतनगर एयरपोर्ट पहुंची. जिसके बाद उन्होंने पंतनगर एनेक्सी अतिथि गृह में एपीडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय के तहत एपीडा एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट के बढ़ावे के लिए बेहतर कार्य कर रही है. उत्तराखंण्ड में भी विभिन्न प्रकार के कृषि एवं उद्यान के उत्पाद हैं जिनको हम निर्यात की दृष्टि से चिन्हित करके उनके निर्यात को बढ़ावा देना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:देवप्रयाग संगम पर भारती पवार ने की पूजा-अर्चना, स्थानीयों ने की AIIMS ऋषिकेश में अव्यवस्था की शिकायत