लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्थित इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से दाखिल की गई अपील (appeal against ajay mishra) की अंतिम सुनवाई 16 मई को (final hearing appeal against ajay mishra) करेगी. हत्या के एक मामले में सत्र अदालत ने अजय मिश्रा को बरी कर दिया था. जिसे राज्य सरकार ने अपील के माध्यम से हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति सरोज यादव की खंडपीठ ने मामले की अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश मामले के शिकायतकर्ता की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर दिया है. प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि 22 नवंबर 2013 को मुख्य न्यायमूर्ति ने अपील की त्वरित सुनवाई का आदेश दिया था. जिसके बाद सुनवाई होकर अपील पर 12 मार्च 2018 को फैसला भी सुरक्षित कर लिया गया. लेकिन बाद में सुनवाई करने वाली पीठ ने मामले को पुनः सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दे दिया. तब से अबतक मामले की सुनवाई नहीं हो सकी है. इस पर न्यायालय ने 16 मई को मामले को अंतिम रूप से सूने जाने के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है.