नई दिल्ली :उत्तराखंड की महत्वपूर्ण जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति से मंजूरी मिलने पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defence and Tourism Ajay Bhatt) ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इसे मंजूरी देकर मोदी सरकार ने एक इतिहास बनाया है. केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि हम चाहते हैं कि इसका शिलान्यास खुद प्रधानमंत्री करें. उन्होंने उम्मीद जताई की कि परियोजना पांच साल में पूरी हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि इस परियोजना को मंजूरी मिलना और इस परियोजना के पूरा होने पर उत्तराखंड की जनता को बहुत लाभ होगा.
वहीं एनसीईआरटी की सिफारिश पर विपक्ष की बयानबाजी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इतिहास मोदी सरकार ने नहीं बल्कि उन्होंने बदला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसी का डर नहीं है और इसके जरिए सही इतिहास लोगों के सामने आएगा. इसके अलावा पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा राहुल गांधी के साथ बातचीत में मोदी सरकार पर लगाए गए आरोपों को केंद्रीय मंत्री ने हास्यास्पद बताया.
उन्होंने कहा कि जिस वक्त ये घटना हुई उसके जवाब में हमारे देश ने दुश्मन देश को जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक से जवाब दिया, उसे पूरे देश ने देखा. मंत्री भट्ट ने कहा कि मोदी सरकार लगातार देश का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए हर क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है. लेकिन कुछ लोग जिन्हें जनता नकार चुकी है, ऐसे बचकाने बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैसे वो किसानों को भड़काने में लगे थे, पूरे देश ने देखा है. मगर किसानों के लिए मोदी सरकार ने बहुत काम किया, उनकी एमएसपी दिलवाई इसीलिए ऐसे बयान पर जनता ध्यान नहीं देती.