दिल्ली

delhi

बिहार के वैशाली में दिखा केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का देसी अंदाज, गाय का दूध निकालते आए नजर

By

Published : May 3, 2022, 7:56 AM IST

Updated : May 3, 2022, 11:59 AM IST

बिहार के वैशाली में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का देसी अंदाज (Nityanand Rai in desi style in Vaishali) देखा गया, जहां वो गाय का दूध निकालते दिखे (Nityanand Rai seen milking his Cow) हैं. इसके साथ ही ऑर्गेनिक खेती के कार्यों में भी व्यस्त दिखाई दिए. नित्यानंद राय ने 30 एकड़ में फैले फार्म हाउस को गृह राज्य मंत्री ने खुद विकसित किया है. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में नित्यानंद राय का देसी अंदाज
वैशाली में नित्यानंद राय का देसी अंदाज

वैशाली:बिहार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) का ठेठ देसी अंदाज देखने को मिला. नित्यानंद राय जब भी बिहार आते हैं उनका ज्यादातर समय वैशाली जिले के हाजीपुर में उनके फार्म हाउस पर बीतता है. इस दौरान वो अपने फार्म हाउस में गाय का दूध निकालते दिखे. नित्यानंद राय से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) की ऐसी तस्वीरें काफी चर्चा का विषय बनती रही हैं.

ये भी पढ़ें-कर्नाटक: कैबिनेट विस्तार की बातचीत के बीच बेंगलुरु पहुंचे अमित शाह

नित्यानंद राय का देसी अंदाज:नित्यानंद राय अक्सर इस फार्म हाउस में गो पालन और ऑर्गेनिक खेती के कार्यों में लगे रहते हैं. बिहार कृषि प्रधान राज्य है और राज्य की अर्थव्यवस्था भी कृषि पर आधारित है. जैविक खेती भी लोगों को इन दिनों खूब भा रही है. नित्यानंद राय ने अपने पैतृक गांव हाजीपुर में जैविक खेती कर मिसाल पेश की है. लगभग 30 एकड़ में फैले फार्म हाउस को गृह राज्य मंत्री ने खुद विकसित किया है. खास बात यह है कि यहां तमाम तरह के कृषि उत्पाद बिना खाद के उपजाए जाते हैं.

गृह राज्य मंत्री ने की ऑर्गेनिक खेती: गृह राज्य मंत्री बड़ी शिद्दत से कृषि और पशुपालन का काम करते हैं और खुद भी गौ सेवा करते हैं. गेहूं, चावल, दाल के अलावा तमाम तरह के सब्जियों का उत्पादन किया जाता है. नित्यानंद राय भले ही राजनीति में शिखर पर हो, लेकिन पारंपरिक पेशे को नहीं छोड़ा है. आज भी खेती उनके प्राथमिकताओं में शामिल है.

नित्यानंद राय मूल रूप से खेतिहर, पशुपालक और गौ-पालक समाज से आते हैं. उन्होंने अपने खेत को फार्म हाउस का शक्ल दे दिया है जहां वो शौक से गाय दूहते हैं और ट्रैक्टर चलाते नजर आते हैं. यही नहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री फलों और सब्जियों की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर ऑर्गेनिक खेती करते हैं. बता दें कि बिहार में राजनीति सामाजिक समीकरण आधारित है. जहां राजनेता इशारों-इशारों में प्रतीकों का इस्तेमाल कर अपने वोटरों को संदेश देते रहते हैं. नित्यानंद राय जिस जाति से संबंध रखते हैं उसका बिहार की राजनीति में खास प्रभाव है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 3, 2022, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details