वैशाली:बिहार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) का ठेठ देसी अंदाज देखने को मिला. नित्यानंद राय जब भी बिहार आते हैं उनका ज्यादातर समय वैशाली जिले के हाजीपुर में उनके फार्म हाउस पर बीतता है. इस दौरान वो अपने फार्म हाउस में गाय का दूध निकालते दिखे. नित्यानंद राय से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) की ऐसी तस्वीरें काफी चर्चा का विषय बनती रही हैं.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक: कैबिनेट विस्तार की बातचीत के बीच बेंगलुरु पहुंचे अमित शाह
नित्यानंद राय का देसी अंदाज:नित्यानंद राय अक्सर इस फार्म हाउस में गो पालन और ऑर्गेनिक खेती के कार्यों में लगे रहते हैं. बिहार कृषि प्रधान राज्य है और राज्य की अर्थव्यवस्था भी कृषि पर आधारित है. जैविक खेती भी लोगों को इन दिनों खूब भा रही है. नित्यानंद राय ने अपने पैतृक गांव हाजीपुर में जैविक खेती कर मिसाल पेश की है. लगभग 30 एकड़ में फैले फार्म हाउस को गृह राज्य मंत्री ने खुद विकसित किया है. खास बात यह है कि यहां तमाम तरह के कृषि उत्पाद बिना खाद के उपजाए जाते हैं.