दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पातालेश्वर नाथ मंदिर में पोछा लगाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, कहा- 'पीएम मोदी से प्रेरित होकर कर रहा सफाई' - केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

मंदिर में पोछा लगाने व साफ सफाई करने पहुचें केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय. मंदिर के फर्श पर पोछा लगाया साथ ही मंदिर के घंटे को भी तौलिए से साफ किया. कहां पीएम मोदी की स्वक्षता का पूरा देश अनुकरण करता है उनका संदेश है कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का भव्य शुभारंभ है. उसे दिन तक देश के सभी मंदिरों मतों की सफाई होनी चाहिए. इसी के तहत मैं आया हूँ.

मंदिर में पोंछा लगाते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
मंदिर में पोछा लगाते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 6:52 PM IST

पातालेश्वर मंदिर में पोछा लगाते केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

वैशाली : बिहार के वैशाली के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला स्थित बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर में साफ सफाई करने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे. 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के शुभारंभ से पहले देश के सभी मंदिर और मठों के साफ-सफाई का पीएम मोदी के संदेश को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पातालेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक कपड़े से मंदिर के फर्श पर काफी देर तक पोछा लगाया. इसके बाद मंदिर में टांगा गया घंटा को भी साफ किया.

सफाई के साथ पूजा-अर्चना भी : इससे पहले मंदिर पहुंचने के बाद नित्यानंद राय ने मंदिर के गर्भ गृह में भगवान पातालेश्वर नाथ की विधिवत पूजा अर्चना की और आचार्य के द्वारा मंत्र उच्चारण के बीच उन्होंने बाबा पातालेश्वर नाथ पर जलाभिषेक किया. इसके बाद मंदिर की साफ सफाई में जुट गए. नित्यानंद राय अपने दोस्तों और हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह के साथ पातालेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे थे, जहां उनकी अगुवाई संजीव चौरसिया ने किया.

'22 जनवरी तक सभी मठ-मंदिरों की हो सफाई' : इस दौरान नित्यानंद राय ने बताया कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का भव्य शुभारंभ है. पीएम मोदी का संदेश है कि 22 जनवरी तक देश के सभी मठ मंदिरों की साफ सफाई होनी चाहिए. वैसे मठ मंदिरों की साफ सफाई होती रहती है लेकिन इस दौरान विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत वह खुद पातालेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे हैं. जहां से हर वर्ष शिव बारात की नित्यानंद राय अगुवाई करते हैं.

पीएम के काम का पूरा देश कर रहा अनुकरण : नित्यानंद राय ने इस वर्ष भी मार्च के पहले सप्ताह में उन्होंने शिव बारात की अगुआई करने की बात कही. साथ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान का पूरा देश अनुकरण करता है. प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा जो भी विशेष रूप से मंदिर और मथुरा के स्वच्छता का है उसे अभियान के तहत वो काम कर रहे हैं. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी हर क्षेत्र में पवित्रता से मनोभाव से सेवा देने का प्रेरणा देते हैं. स्वच्छता एक प्रमुख संकल्प में से उनका है.

"प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी हर क्षेत्र में पवित्रता से मनोभाव से सेवा देने का प्रेरणा देते हैं स्वच्छता एक प्रमुख संकल्प में से एक उनका है. प्रधानमंत्री के शपथ लेने के साथ-साथ उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को चलाया था. जिसका परिणाम दिखाई पड़ रहा है. गांव में गलियों में शहरों में स्कूलों में संस्थानों में हर जगह स्वच्छता एक आंदोलन बन चुका है. प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर, आप देखे होंगे कि प्रधानमंत्री जी सफाई में तन्मयता के साथ लगे हुए है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री, भारत सरकार.

नित्यानंद राय ने कहा कि पीए की प्रेरणा से आज मैं बिहार के इस बाबा पातालेश्वर मंदिर की सफाई के लिए मैं यहां मित्रों के साथ यहां उपस्थित हूं और यहां ऐसे तो इस मंदिर की सफाई मैं हमेशा करने के लिए आता हूं प्रधानमंत्री जी के प्रेरणा जब से प्राप्त हुई है उसे समय से. अभी आगे मार्च के प्रथम सप्ताह में महाशिवरात्रि आने वाला है. उसमें 10 लाख भक्तों के साथ यहां मंदिर में पूजा अर्चना में करता हूं शिव बारात निकलती है.

विद्यार्थी जीवन से पतालेश्वर नाथ आते रहे हैं नित्यानंद राय : नित्यानंद राय ने कहा कि आज से नहीं मैं अपने विद्यार्थी जीवन काल से ही यहां पूजा अर्चना के लिए आता हूं. लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा जो अभी विशेष रूप से मंदिर मठों के स्वच्छता का है उसे अभियान के तहत में यहां आया भगवान शिव के दरबार में स्वच्छता के रूप में अपनी सेवा दी. प्रधानमंत्री जी का जो स्वच्छता का पूरा देश उनका अनुकरण करता है. स्वयं प्रधानमंत्री जी मंदिर की सफाई 2 दिन पहले कीए वैसे यह उनके स्वभाव में ही है. स्वच्छता उनके स्वभाव में है.

ये भी पढ़ें :BJP का मंदिर स्वच्छता अभियान शुरू, प्राण प्रतिष्ठा तक बिहार के मंदिरों की सफाई में जुटे भाजपाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details