वैशाली : बिहार के वैशाली के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला स्थित बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर में साफ सफाई करने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे. 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के शुभारंभ से पहले देश के सभी मंदिर और मठों के साफ-सफाई का पीएम मोदी के संदेश को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पातालेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक कपड़े से मंदिर के फर्श पर काफी देर तक पोछा लगाया. इसके बाद मंदिर में टांगा गया घंटा को भी साफ किया.
सफाई के साथ पूजा-अर्चना भी : इससे पहले मंदिर पहुंचने के बाद नित्यानंद राय ने मंदिर के गर्भ गृह में भगवान पातालेश्वर नाथ की विधिवत पूजा अर्चना की और आचार्य के द्वारा मंत्र उच्चारण के बीच उन्होंने बाबा पातालेश्वर नाथ पर जलाभिषेक किया. इसके बाद मंदिर की साफ सफाई में जुट गए. नित्यानंद राय अपने दोस्तों और हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह के साथ पातालेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे थे, जहां उनकी अगुवाई संजीव चौरसिया ने किया.
'22 जनवरी तक सभी मठ-मंदिरों की हो सफाई' : इस दौरान नित्यानंद राय ने बताया कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का भव्य शुभारंभ है. पीएम मोदी का संदेश है कि 22 जनवरी तक देश के सभी मठ मंदिरों की साफ सफाई होनी चाहिए. वैसे मठ मंदिरों की साफ सफाई होती रहती है लेकिन इस दौरान विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत वह खुद पातालेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे हैं. जहां से हर वर्ष शिव बारात की नित्यानंद राय अगुवाई करते हैं.
पीएम के काम का पूरा देश कर रहा अनुकरण : नित्यानंद राय ने इस वर्ष भी मार्च के पहले सप्ताह में उन्होंने शिव बारात की अगुआई करने की बात कही. साथ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान का पूरा देश अनुकरण करता है. प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा जो भी विशेष रूप से मंदिर और मथुरा के स्वच्छता का है उसे अभियान के तहत वो काम कर रहे हैं. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी हर क्षेत्र में पवित्रता से मनोभाव से सेवा देने का प्रेरणा देते हैं. स्वच्छता एक प्रमुख संकल्प में से उनका है.