मुंबई:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है. केंद्रीय मंत्री के नागपुर स्थित कार्यालय में आज सुबह 11.30 बजे और 11.40 बजे धमकी भरे कॉल आए. नागपुर पुलिस ने बताया कि अज्ञात शख्स ने धमकी भरे कॉल किए हैं. मामले की जांच की जा रही है.
अभी तक तो जानकारी मिली है उसके मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने नितिन गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. इसके साथ ही उनके कार्यालय को भी उड़ाने की धमकी दी. केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की ओर से इसकी शिकायत नागपुर पुलिस से की गई है, जिसके बाद नागपुर पुलिस आगे की तफ्तीश करने में जुट गई है.
10 मिनट के अंदर आए फोन
नितिन गडकरी के कार्यालय में आज सुबह 11:30 बजे से 11:40 के बीच लगातार फोन आए. नितिन गडकरी के कार्यालय की तरफ से पुलिस थाने में शिकायत कर दी गई है, केंद्रीय मंत्री का जनसंपर्क कार्यालय नागपुर के खामला चौक पर स्थित है जोकि उनके घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है. इस ख़बर की पुष्टि नागपुर पुलिस और नितिन गडकरी के कार्यालय ने की है. शहर में गडकरी के निजी कार्यालय में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच कम से कम तीन कॉल आईं और फोन करने वाले ने कथित तौर पर फरार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर का नाम लिया.
अज्ञात कॉलर ने कथित तौर पर जबरन वसूली की मांग की और गडकरी को जान से मारने की धमकी दी, जो वर्तमान में मकर संक्रांति त्योहार के लिए नागपुर में हैं. मंत्री कार्यालय के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और वरिष्ठ अधिकारी अपनी टीमों के साथ वहां जांच के लिए पहुंच गए हैं. कॉल करने वाले की पहचान और उनके पूर्ववृत्त जैसे अन्य विवरणों की प्रतीक्षा है.
डीसीपी नागपुर ने दी जानकारी
डीसीपी नागपुर राहुल मदाने ने बताया कि तीन फोन कॉल थे. डिटेल मिल रहे हैं और हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी. जांच की जा रही है. मौजूदा सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है. वहीं, गडकरी के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा चौकस कर दी गई है.