दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का काम वाला दांव, कहा- श्रेय लेना कोई गलत नहीं - union minister nitin gadkari Bikaner tour

अमृतसर से जामनगर एक्सप्रेस वे के निरीक्षण के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि राजनीति के साथ समाज सेवा भी नेताओं का उद्देश्य होना चाहिए. पोस्टर बैनर से कुछ नहीं होता है बल्कि लोगों के लिए काम करना जरूरी होता है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

By

Published : May 23, 2023, 7:26 AM IST

Updated : May 23, 2023, 7:42 AM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी

बीकानेर.अमृतसर से जामनगर एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के लिए बाद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि राजनीति के साथ समाज की सेवा का भी उद्देश्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पोस्टर बैनर से कुछ नहीं होता है बल्कि लोगों के काम आना जरूरी है. अपना उदाहरण देते हुए गडकरी ने कहा कि उनके पास 6 डि-लीट की उपाधि है जबकि वो इसके योग्य नहीं हैं. लेकिन वर्षा जल संरक्षण और अन्य कामों को लेकर उन्हें ये अलग-अलग यूनिवर्सिटी से डि-लीट की उपाधि मिली है. अब तक उन्होंने 25 हजार से ज्यादा लोगों के हार्ट के ऑपरेशन करवाएं हैं. समाज सेवा की महत्ता बताते हुए कहा कि राजनीति भी समाज सेवा करने का जरिया है. इन्ही उद्देश्यों के साथ कार्य किया जाना चाहिए.

उद्घाटन के समय को लेकर बोले :इस दौरान एक्सप्रेस वे के काम को लेकर उन्होंने कहा कि अक्टूबर तक यह काम पूरा हो जाएगा. उनकी कोशिश है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की जनता को ये एक्सप्रेस-वे समर्पित करें. आगामी विधानसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार की इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के उद्घाटन से राजनीतिक फायदा लेने की बात पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम राजनीति में आए हैं. हम साधु संत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक संयोग है कि काम पूरा हो गया है तो उद्घाटन करवाना है. परंतु इसको विधानसभा चुनावों से इसको जोड़ना भी ठीक नहीं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर हमने काम किया है तो उसका लाभ लेते हैं तो यह गलत नहीं है. हालांकि ये फैसला जनता को करना है कि उन्हें वोट देना है या नहीं. इससे पहले गडकरी ने सोमवार को यहां जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया.

खुद के बयान पर बोले : इससे पहले खुद के राजनेताओं की महत्वकांक्षी होने के बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनका उस वक्त भी यही कहना था कि राजनीतिक उद्देश्य के साथ साथ समाज का हित भी जरूरी है. इसे नेताओं को भी समझना होगा.

पढ़ेंपूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर लगाया राजस्थान को प्यासा रखने का आरोप

पार्टी की हार गठबंधन के सवाल पर दिया ये जवाब :हिमाचल और कर्नाटक में भाजपा की हार और गठबंधन पार्टियों के अस्तित्व पर सवाल खड़े होने में भाजपा की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि वे पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं. लेकिन वर्तमान समय में जेपी नड्डा पार्टी के अध्यक्ष है. आने वाले दिनों में वे जब यहां आएंगे तब ये सवाल आपको उनसे पूछना चाहिए.

राजस्थान में भी कई प्रोजेक्ट : इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जोधपुर जयपुर में राजमार्ग मंत्रालय के कई प्रोजेक्ट होने के साथ ही एलिवेटेड रोड के जोधपुर में बनने और three-layer निर्माण होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शुरुआत में जब लोग सुनते हैं तो उन्हें अजीब लगता है. लेकिन जब ये काम मूर्त रूप लेगा और इसको लेकर मंत्रालय लगातार काम कर रहा है.

स्पीड को लेकर बोले : राजमार्गों पर वाहनों की स्पीड के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब अमेरिका के स्तर के राजमार्ग हिंदुस्तान में बन रहे हैं. ऐसे में वाहनों की स्पीड तो बढ़ेगी लेकिन कई मामले राज्य और केंद्र के अधीन होते हैं. वहीं कई मामले दोनों (केंद्र और राज्य) के अधीन होते हैं. ऐसे में उन्होंने आने वाले दिनों में इसको लेकर एक नई नीति बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राज्य के मंत्रियों के साथ उनकी बैठक हुई है और जल्द ही इस पर एक नीति बनेगी.

Last Updated : May 23, 2023, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details