गोरखपुर: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को गोरखपुर में सड़क और सेतु परियोजनाओं के लोकार्पण- शिलान्यास समारोह के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी में चलाई जा रही, अपराध और अपराधियों के खात्मे की नीति की जमकर सराहना की. उन्होंने मंच से अपनी पत्नी के साथ हुई बातचीत को जोड़ते हुए कहा कि जिस प्रकार गीता में भगवान श्री कृष्ण ने दुष्टों के संहार के लिए कहा था कि वह पृथ्वी पर बार-बार जन्म लेंगे. उसी प्रकार योगी आदित्यनाथ का जन्म समाज और गरीबों को दबाने, कुचलने और पीड़ित करने वाले लोगों के सफाई के लिए हुआ है. योगीजी की नीति की मैं जमकर सराहना करता हूं. इसके लिए उन्हें धन्यवाद भी देता हूं. इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश की 41 हजार करोड़ की सड़कों के निर्माण से जुड़ी हुई योजनाओं के प्रस्ताव को स्वीकृत कर चुके हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश अमेरिका जैसे देश की सड़कों से मुकाबला करेगा और विकास के नए आयाम को छुएगा.
उन्होंने इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के सड़क नेटवर्क की चर्चा करते हुए कहा कि ग्रीन एक्सप्रेसवे के निर्माण से भी विभिन्न शहरों तक पहुंच आसान होगी. गोरखपुर कई मार्गों से जुड़ेगा. वहीं, नेपाल को जोड़ने के लिए बलिया और बाराबंकी से फोरलेन की कनेक्टिविटी दी जा रही है जो भविष्य में सुगम यातायात का साधन बनेगी. उन्होंने ऑटोमोबाइल सेक्टर को रोजगार पैदा करने का बड़ा सेक्टर बताया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस सेक्टर को प्रदेश में निवेश के लिए लाने को कहा, जिससे युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार मिलेगा. ईंधन में एथेनाल के प्रयोग की भी इस दौरान गडकरी ने चर्चा की. कहा कि जिससे पेट्रोल सस्ता होने का लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा और गन्ना किसानों की पैदावार भी बढ़ेगी.
गडकरी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शानदार रोड कनेक्टिविटी के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 18 परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने 12 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व 6 का लोकार्पण किया. ये सभी परियोजनाएं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की हैं.
इस अवसर पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट व्यापक निवेश की संभावनाएं बढ़ा रहा है. महंत दिग्विजय नाथ स्मृति पार्क में आयोजित समारोह में सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिले 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के आने में सुरक्षा के माहौल के साथ बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी भूमिका है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रस्तावों को आगे बढ़ाकर तीन वर्ष में हम एक करोड़ नौजवानों को नौकरी व रोजगार देने में सफल होंगे. युवाओं को पलायन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर का मजबूत नेटवर्क नजर आ रहा है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जाता है. देश में मजबूती के साथ हाइवे निर्माण हो रहा है.
कहा कि दुनिया अचंभित है कि कैसे सदी की सबसे बड़ी महामारी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था इतनी तेजी से उभरते हुए आगे बढ़ रही है. इसका आधार मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर है. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन का भी अहम पड़ाव है. भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से लेकर उनके बचपन की स्थली कपिलवस्तु और श्रावस्ती को जोड़ने का कार्य हो रहा है. हजारों वर्षों की विरासत और जिस मार्ग से माता जानकी प्रभु श्रीराम के साथ अयोध्या गई थीं, उस रामजानकी मार्ग को फोर लेन कर गडकरी ने रामायण काल के संबंधों से जोड़ने का अभिनव प्रयोग किया.