दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gorakhpur News: दस हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देंगे सौगात - नितिन गडकरी करेंगे सड़कों का शिलान्यास

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज पूर्वांचल में कई सड़कों के शिलान्यास और लोकार्पण के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम गोरखपुर में महंत दिग्विजय नाथ पार्क में होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 13 मार्च को महोबा सहित बुंदेलखंड को नेशनल हाईवे की 3500 करोड़ की 9 परियोजनाओं की सौगात देंगे.

union minister nitin gadkari
union minister nitin gadkari

By

Published : Mar 13, 2023, 8:40 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 10:47 AM IST

गोरखपुर: सड़कें ही नहीं फोरलेन सड़कों की कनेक्टिविटी की सौगात देने में रिकॉर्ड बना रहे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को पूर्वांचल में कई सड़कों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वह करीब दस हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम गोरखपुर के महंत दिग्विजय नाथ पार्क में आयोजित होगा. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी मौजूदगी रहेगी. इसके अलावा केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह, उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद सहित 6 से अधिक सांसद और मंत्री, विधायक शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर बड़ी तैयारी की गई है. गडकरी दिल्ली से 11:15 बजे चलकर गोरखपुर एयरपोर्ट 12:30 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद वह कार्यक्रम में शामिल होंगे. करीब 2:30 बजे वह यहां से खजुराहो मध्य प्रदेश पहुंच जाएंगे.

सोमवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गोरखपुर से जुड़ी 57 सौ करोड़ रुपये की लागत वाली चार की संख्या में फोरलेन सड़कों का शिलान्यास करेंगे. एनएचएआई की तरफ से आयोजित शिलान्यास समारोह में सीएम और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री जंगल कौड़िया-सोनौली, जंगल कौड़िया-जगदीशपुर (गोरखपुर रिंग रोड बाईपास), रामजानकी मार्ग, महराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी फोरलेन सड़क की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा हड़िया चौराहे से करमैनी घाट तक टूलेन की सड़क, बलरामपुर बाईपास टू लेन की सड़क, बड़हलगंज- मेहरौना घाट तक 2 लेन की सड़क, छपिय- सिकरीगंज तक 2 लेन की सड़क, गोरखपुर-आनंद नगर रेलखंड पर रोड ओवरब्रिज के निर्माण, शोहरतगढ़ बाईपास का निर्माण, शोहरतगढ़-उसका बाजार का निर्माण और महाराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी टू लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे.

नितिन गडकरी के हाथों लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में जंगल कौड़िया-मोहद्दीपुर खंड फोरलेन सड़क शामिल है. इसकी कुल लंबाई 18 किलोमीटर और लागत 323 करोड़ रुपये आई है. इसी प्रकार छावनी-छपिया सड़क निर्माण जिसकी कुल लंबाई 55 किलोमीटर और लागत 281 करोड़ रुपये है, इसका भी लोकार्पण मंत्री के हाथों होगा. भौवा बारी से परतावल 26 किलोमीटर में बनाई गई 94 करोड़ रुपये की लागत की सड़क, बंगाली टोला से बनरहा पूरब पट्टी की बनी 19 किलोमीटर की 70 करोड़ रुपये की सड़क, कूई बाजार से गोला तक निर्मित 9 किलोमीटर की 38 करोड़ रुपये की सड़क और बभनान में सीसी पेवमेंट के निर्माण जिसकी लंबाई 380 मीटर थी और 4 करोड़ खर्च आया है, उसका लोकार्पण होगा.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कल यानि 13 मार्च को महोबा के मोदी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. नितिन गडकरी महोबा सहित बुंदेलखंड को नेशनल हाईवे की 3500 करोड़ की 9 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. महोबा में 1180 करोड़ रुपये की लागत से कबरई से कैमाहा 46 किमी. के फोरलेन हाईवे के शिलान्यास की सौगात भी शामिल है. मध्य प्रदेश के सागर से कानपुर व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में जुड़ने से महोबा, हमीरपुर सहित आसपास के इलाकों की तस्वीर बदलने में सहायक सिद्ध होगा.

यह भी पढ़ें:Akhilesh Yadav ने कहा- सीबीआई-ईडी का सरकार कर रही दुरुपयोग

Last Updated : Mar 13, 2023, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details