ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आज सोमवार को फिर उनके बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के पैसे लेनदेन को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें 500 करोड रुपए की लेनदेन की बातचीत की जा रही है. इस वीडियो में व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर बातचीत की जा रही है. इससे पहले तोमर के बेटे का पहला वीडियो वायरल हो चुका है. जिसमें 100 करोड़ पैसे लेनदेन की बात की जा रही थी. इसको लेकर उन्होंने मुरैना के सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कराया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
तोमर के बेटे का एक और वीडियो वायरल:बता दें कि, केंद्रीय मंत्री और दिमनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर इस समय मुसीबतों में घिरे हुए हैं. कुछ दिन पहले उनके बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 100 करोड लेनदेन की बातचीत की जा रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद खुद देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने मुरैना की सिविल लाइन थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया और उन्होंने कहा था कि ''कूटरचित वीडियो वायरल करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.''
500 करोड़ का लेनदेन: पहले वीडियो का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि तोमर की बेटे का दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. उसमें किसी वर्ष के फरवरी माह की रिकॉर्ड दिखाई दे रहा है. इस वायरल वीडियो में तोमर के बेटे एक दलाल से 500 करोड रुपए की लेनदेन की बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में हर महीने की लेनदेन की बातचीत की जा रही है. मंत्री तोमर का बड़ा बेटा बोल रहा है कि ''पहले मंथ कितना देंगे'' तो वहीं व्हाट्सएप पर बात कर रहा दलाल बोल रहा है कि ''पहले मंथ 25 करोड़ देने के लिए बोला है.'' उसके बाद तोमर के बेटे ने कहा कि ''आप अपने अकाउंट में मंगा लो उसके बाद मुझे भेज देना.'' इस पूरी वीडियो में करोड रुपए के लेनदेन की बातचीत की जा रही है.