दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Narendra Singh tomar : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले - सांसदों को पेंशन छोड़ने का बयान BJP सांसद वरुण गांधी की व्यक्तिगत राय - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले

BJP सांसद वरुण गांधी के आक्रामक व केंद्र सरकार विरोधी तेवरों के कारण बीजेपी के बड़े नेताओं को कई बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है. हाल ही में उन्होंने सांसदों को पेंशन छोड़ने की सलाह दी है. सांसद वरुण गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में कहा कि ये वरुण गांधी की व्यक्तिगत राय है.वे ऐसी राय रोज देने के शौकीन हैं. (Union Minister Narendra Singh Tomar said) (BJP MP Varun Gandhi statement is personal) (Varun Gandhi statement on pension of MP)

Union Minister Narendra Singh Tomar said  BJP MP Varun Gandhi statement is personal
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर BJP सांसद वरुण गांधी के सांसदों को पेंशन छोड़ने के बयान पर बोले

By

Published : Jun 28, 2022, 2:41 PM IST

ग्वालियर।बीजेपी सांसद वरुण गांधी द्वारा सांसदों की पेंशन को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की प्रतिक्रिया सामने आई है. वरुण गांधी के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है. व्यक्तिगत राय देने के लिए कोई भी स्वतंत्र है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर BJP सांसद वरुण गांधी के सांसदों को पेंशन छोड़ने के बयान पर बोले

सांसदों को पेंशन छोड़ने की सलाह दी है वरुण गांधी ने :बता दें कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि सभी सांसदों को अपनी पेंशन छोड़ देनी चाहिए, ताकि अग्निवीरों के पेंशन की राह आसान हो सके. वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि भारत की महान जनता ने कभी स्वच्छता के लिए टैक्स दिया तो कभी जरूरतमंदों को गैस मिले, इसलिए अपनी सब्सिडी छोड़ी. इसी त्याग भाव से प्रेरणा लेकर क्या हम सभी देशभक्त सांसद अपनी पेंशन का त्याग कर सरकार का बोझ कम नहीं कर सकते ? अग्निवीरों को पेंशन की राह आसान नहीं कर सकते ?

रचने लगी सियासत की रणनीति! केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की बंद कमरे में आधा घंटे तक चली मुलाकात

बीजेपी से नाराज चल रहे हैं वरुण गांधी :बता दें कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी काफी समय से बीजेपी के आला नेताओं से नाराज चल रहे हैं. वह लगातार मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. किसान आंदोलन के दौरान भी वरुण गांधी ने आक्रामक तेवर अपनाए हुए थे. अपनी ही पार्टी के सांसद के आक्रामक व सरकार विरोधी बयानों के कारण बीजेपी नेताओं को कई बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है. (Union Minister Narendra Singh Tomar said) (BJP MP Varun Gandhi statement is personal) (Varun Gandhi statement on pension of MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details