भोपाल।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन की अहम जिम्मेदारी दी है जिसमें उन्हें संयोजक बनाया गया है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री तोमर को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए तत्काल प्रभाव से इसे प्रभावी भी कर दिया है.
चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नियुक्त किए गए तोमर:नरेंद्र सिंह तोमर अब एमपी में चुनाव प्रबंधन समिति में संयोजक का कार्यभार संभालेंगे. 2013 के चुनाव में भी नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन की अहम जिम्मेदारी दी गई थी. जिसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ अच्छी सीटें मिली थी. 2008 और 2013 में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पार्टी को जीत दिलाने वाले नरेंद्र सिंह तोमर की प्रदेश भाजपा संगठन में तगड़ी पकड़ मानी जाती है और भाजपा चुनाव में उसका पूरा लाभ लेना चाह रही है वे विवादो से दूर रहे हैं , उनकी पकड़ भी संगठन में मजबूत है.