दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Assembly Election 2023: नरेंद्र सिंह तोमर को BJP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, एमपी चुनाव में 'मामा' के साथ मिलकर मचाएंगे धूम - तोमर को बनाया गया चुनाव संयोजक

Union Minister Narendra Singh Tomar: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मिली चुनाव के मद्देनजर बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिसमें एक बार फिर वह मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों का चुनाव प्रबंधन देखेंगे.

Union Minister Narendra Singh Tomar
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Jul 15, 2023, 12:55 PM IST

भोपाल।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन की अहम जिम्मेदारी दी है जिसमें उन्हें संयोजक बनाया गया है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री तोमर को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए तत्काल प्रभाव से इसे प्रभावी भी कर दिया है.

चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नियुक्त किए गए तोमर:नरेंद्र सिंह तोमर अब एमपी में चुनाव प्रबंधन समिति में संयोजक का कार्यभार संभालेंगे. 2013 के चुनाव में भी नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन की अहम जिम्मेदारी दी गई थी. जिसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ अच्छी सीटें मिली थी. 2008 और 2013 में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पार्टी को जीत दिलाने वाले नरेंद्र सिंह तोमर की प्रदेश भाजपा संगठन में तगड़ी पकड़ मानी जाती है और भाजपा चुनाव में उसका पूरा लाभ लेना चाह रही है वे विवादो से दूर रहे हैं , उनकी पकड़ भी संगठन में मजबूत है.

एमपी चुनाव के लिए नरेंद्र सिंह तोमर बनाए गए संयोजक

Also Read

2008 और 2013 में दिला चुके हैं जीत:2008 और 2013 में नरेंद्र सिंह तोमर के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भाजपा ने प्रदेश में भारी जीत हासिल की थी. ऐसे में नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव अभियान समिति का संयोजक नियुक्त कर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में उन्हें फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. केंद्र में मोदी सरकार में अहम जिम्मेदारी संभालने वाले नरेंद्र सिंह तोमर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है और उनकी छवि भी निर्विवाद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details