नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की. मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा 'कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने बयान दिया है कि 'हिंदू कभी पंजाब का सीएम नहीं बन सकता.' ये चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश है.'
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए नकवी ने कहा कि 'हाल ही में एक कांग्रेस नेता ने कहा है कि हिंदू कभी पंजाब का सीएम नहीं बन सकता. यह चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश है. हमने इस संबंध में शिकायत दर्ज की है.'
कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए नकवी ने कहा कि 'हमने चुनाव आयोग से कहा है कि तत्काल इस पर कार्रवाई की जाए और हमने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज की है। उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस कोशिश कर रही है कि मुस्लिम महिलाएं वोट न दें इसलिए वो महिलाओं को बुर्का में बूथों पर जाने और बिना पहचान दिखाए मतदान करने के लिए कह रहे हैं. इस मामले में हमने चुनाव आयोग को जानकारी दी है और फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है.'