दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री मुरुगन 16 अगस्त से तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा करेंगे - यात्रा कोयंबटूर से शुरू होगी

केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन 16 अगस्त से तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा करेंगे. यात्रा का उद्देश्य न केवल मंत्री का लोगों से मेल-जोल बढ़ाना है, बल्कि लोगों को केंद्र में भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताना है.

केंद्रीय मंत्री मुरुगन
केंद्रीय मंत्री मुरुगन

By

Published : Aug 12, 2021, 8:39 PM IST

चेन्नई : केंद्रीय मंत्रियों की राष्ट्रव्यापी जन आशीर्वाद यात्रा के तहत केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन 16 अगस्त से तमिलनाडु की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने गुरुवार को कहा कि तमिल में 'मक्कल आसी यात्रा' नामक इस यात्रा का उद्देश्य न केवल मंत्री का लोगों से मेल-जोल बढ़ाना है, बल्कि लोगों को केंद्र में भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताना है.

अन्नामलाई ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'इससे लोगों में जागरुकता पैदा होगी.' उन्होंने कहा कि पार्टी यात्रा के दौरान कोविड-19 संबंधित मानदंडों का पालन करेगी और कोई बैठक चारदीवारी में नहीं होगी. यह यात्रा कोयंबटूर से शुरू होगी और शुरू में नीलगिरी, सलेम और नमक्कल जायेगी.

उन्होंने कहा कि यात्रा का दूसरा चरण महामारी के खत्म होने के बाद शुरू किया जाएगा. 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पार्टी का लोगो लॉन्च करने वाले भाजपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा इस अवसर पर पूरे तमिलनाडु में 75 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं.

पढ़ें- बेटा केंद्रीय मंत्री, मां-बाप अब भी खेतों में करते हैं काम

अन्नामलाई ने कहा, 'इसके अलावा, हमने 15 अगस्त को गैर-राजनीतिक कार्यक्रमों में 1,104 स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए स्कूली छात्रों को शामिल करने की योजना बनाई है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details