दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

समाधान का हिस्सा बनने की बजाय कुछ लोग 'भय-भ्रम का भौकाल' खड़ा करने में लगे : नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. नकवी ने कहा, राष्ट्रीय आपदा को राजनीतिक अवसर बनाने वाले लोग संकट के समाधान का हिस्सा बनने के बजाय सियासी व्यवधान का किस्सा गढ़ने एवं भय-भ्रम का भौकाल खड़ा करने में लगे हैं. जानिए नकवी ने और क्या कहा.

नकवी
नकवी

By

Published : May 20, 2021, 5:17 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोरोना महामारी की स्थिति के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साध रही कांग्रेस पर पलटवार किया है.

नकवी ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय आपदा को 'राजनीतिक अवसर' बनाने वाले लोग संकट के समाधान का हिस्सा बनने के बजाय 'सियासी व्यवधान का किस्सा गढ़ने' एवं 'भय-भ्रम का भौकाल' खड़ा करने में लगे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 140 करोड़ की आबादी वाले देश में कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए सरकार-समाज सभी संवेदनशीलता के संकल्प के साथ युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं.

नकवी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में जिला अस्पताल में कोरोना सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं आयुक्त, जिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे युद्ध स्तर के कार्यों की समीक्षा की.

आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस मौके पर नकवी ने संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'राष्ट्रीय आपदा को राजनीतिक अवसर बनाने वाले लोग संकट के समाधान का हिस्सा बनने के बजाय सियासी व्यवधान का किस्सा गढ़ने एवं भय-भ्रम का भौकाल खड़ा करने में लगे हैं.'

'जल्द इस संकट से बाहर निकलेंगे'

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, 'मोदी सरकार 'सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया.' (सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय के साक्षी बनें) के संकल्प के साथ समाज के सभी वर्गों की सेहत-सलामती के लिए काम कर रही है. अप्रत्याशित संकट से देश को उबारना सभी की प्राथमिकता है और हमें विश्वास है कि हम जल्द इस संकट से बाहर निकलेंगे.'

नकवी ने कहा कि जो लोग पहले दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम पर सवाल उठाते रहे हैं, वही अब 'टीकाकरण की प्रक्रिया पर भ्रम' पैदा कर रहे हैं.

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा, 'भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है और अब तक लगभग 18 करोड़ 50 लाख लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया है. देश भर में 73 हजार 600 टीकाकरण केंद्र चल रहे हैं. लाखों लोगों को प्रतिदिन टीका लगाया जा रहा है.'

पढ़ें- बिहार में अब व्हाइट फंगस ने बढ़ाई टेंशन, जानिए शरीर पर कैसे करता है अटैक

नकवी ने कहा कि पहले भी कोरोना चुनौतियों के दौरान 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन दिया गया. इसे जारी रखते हुए 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत पुनः 80 करोड़ जरूरतमंदों को प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो नि:शुल्क अनाज दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details