भोपाल : केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन (Union Minister of State for Information and Broadcasting L Murugan) ने अगले महीने होने वाले राज्य सभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को मध्य प्रदेश से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके निर्विरोध चुने जाने की संभावना है, क्योंकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा के 125 विधायकों की संख्या को देखते हुए पहले ही अपना उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया है.
मध्य प्रदेश की राज्य सभा की यह सीट थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के कारण इस साल जुलाई में खाली हुई थी. गहलोत को जुलाई में कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया, जिसके कारण उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के पद से भी इस्तीफा दिया था.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, मत्स्य, डेयरी एवं पशुपालन राज्य मंत्री मुरुगन ने मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव और चुनाव अधिकारी ए पी सिंह को यहां विधानसभा परिसर में अपना नामांकन पत्र सौंपा. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद थे.
मुरुगन तमिलनाडु के रहने वाले हैं और हाल ही में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद में शामिल किया है. उन्हें मंत्रिपद बचाये रखने के लिए छह महीने के अंदर संसद सदस्य बनना होगा.
पत्रकारों से बातचीत में मुरुगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को उन्हें राज्यसभा का प्रत्याशी बनाये जाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने चौहान, शर्मा एवं अन्य प्रदेश भाजपा नेताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया.