दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Union Minister Kishan Reddy Targeted KCR : केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि देश और राज्य तभी प्रगति कर सकते हैं जब केंद्र में प्रगतिशील सोच वाली और 'निष्पक्ष' सरकार हो. वरना देश में धार्मिक एवं जातिगत कट्टरता और समाज में विभाजन को बढ़ावा देने से अवांछनीय परिस्थिति और 'तालिबान जैसी स्थिति' उत्पन्न होगी. अब केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने उनपर पलटवार किया है.

Union Minister Kishan Reddy targeted KCR
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी की फाइल फोटो

By

Published : Jan 15, 2023, 6:46 AM IST

हैदराबाद:केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भारत में 'तालिबान राज और अफगानिस्तान जैसी स्थिति' होने संबंधी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के हालिया बयान पर आपत्ति जताते हुए शनिवार को कहा कि राव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना कर सकते हैं लेकिन उन्हें इस तरह की टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए जिससे देश की प्रतिष्ठा कम हो. भाजपा पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए राव ने गुरुवार को कहा था कि धार्मिक और जातिगत कट्टरता और समाज में विभाजन को बढ़ावा देने से अवांछनीय परिस्थितियां सामने आएंगी और देश में तालिबान राज और अफगानिस्तान जैसे हालात पैदा होंगे.

पढ़ें : KCR indirect attack on BJP : केसीआर बोले, धार्मिक एवं जातिगत कट्टरता और समाज में विभाजन को बढ़ावा देना खतरनाक

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि 'राव का परिवार' इस तरह की टिप्पणियां कर रहा है, जिससे देश का मान घटता है और छवि खराब होती है. रेड्डी ने हैदराबाद में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें देखना चाहिए कि भारत में बम विस्फोट, कर्फ्यू, सांप्रदायिक दंगे और अन्य मामलों में कैसे कमी आई है. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों सहित अल्पसंख्यक समुदायों के हजारों बच्चे देश के समर्थन में जम्मू-कश्मीर में डल झील के पास नारे लगा रहे हैं. रेड्डी ने कहा कि क्या उनके लिए देश अफगानिस्तान जैसा बन रहा है? क्या यह आपके बोलने का तरीका है? आप राजनीति करें, लेकिन देश का मान नहीं घटाएं. आप नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हैं. कोई बात नहीं. हम जवाब देंगे. लेकिन इस तरह की टिप्पणियां करना आदत बन गया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान घटे.

पढ़ें : केसीआर 18 जनवरी को दिखाएंगे ताकत, BRS के कार्यक्रम में शामिल होंगे तीन सीएम

गौरतलब है कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष एवं राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा था कि धार्मिक एवं जातिगत कट्टरता और समाज में विभाजन को बढ़ावा देने से अवांछनीय परिस्थिति और 'तालिबान जैसी स्थिति' उत्पन्न होगी. महबूबाबाद में एकीकृत जिला कलेक्ट्रेट का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए राव ने कहा कि समाज की बेहतर प्रगति के लिए शांति, सहिष्णुता और सभी के कल्याण की कामना महत्वपूर्ण है. राव को 'केसीआर' के नाम से भी जाना जाता है.

पढ़ें : ODISHA FORMER CM MEETS TELANGANA CM KCR : ओडिशा के पूर्व सीएम गमांग ने की सीएम KCR से मुलाकात

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details