नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने राहुल और प्रियंका गांधी के यूपी से चुनाव लड़ने की बात कही है. इसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है. हालांकि यूपी से सांसद और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (union minister kaushal kishore) ने कहा कि राहुल गांधी भले चुनाव लड़ें लेकिन जब से वह अमेठी से चुनाव हारे हैं एकबार भी वहां लौटकर नहीं गए.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल किस मुंह से अमेठी की जनता के पास जाएंगे. कौशल किशोर ने कहा कि पहली बार जब स्मृति ईरानी चुनाव हारी थीं वह तब भी लगातार पांच साल तक अमेठी की जनता की सेवा करती रहीं. लेकिन राहुल ने दोबारा मुड़कर अमेठी की जनता की तरफ देखा भी नहीं. जनता जब पूछेगी तो वह इसका क्या जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि न तो कांग्रेस में राहुल को पसंद किया जा रहा है, न ही जनता राहुल को पसंद करती है.
कांग्रेस के यूपी के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि बनारस से प्रियंका गांधी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. इसपर बीजेपी की क्या राय है?