जोधपुर.राजस्थान केजोधपुर में रविवार को क्रीड़ा भारती ने भारत प्रदक्षिण कार्यक्रम के तहत वाहन रैली का आयोजन किया. इसमें जलशक्ति मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat On Harley Davidson) भी शामिल हुए. उन्होंने रैली को महज हरी झंडी नहीं दिखाई बल्कि एक कुशल बाइकर की तरह हर्ले डेविडसन बाइक भी चलाई. इस दौरान वे मीडिया से मुखातिब हुए तो पेट्रोलियम कीमतों को लेकर जुड़े सवालों पर केन्द्र की सराहना की और प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान देने के लिए हिदायत दी. उन्होंने पड़ोसी राज्यों का उदाहरण देते हुए राजस्थान में भी कीमतों को और कम करने की नसीहत दी.
शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद देश की जनता की परेशानी को समझते हुए बड़ी राहत दी है. इसके बाद राज्य सरकार की बारी थी लेकिन सरकार ने बहुत कम राहत दी है. हालांकि मैं इसके लिए उनका जनता की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. अभी भी राजस्थान में पड़ोसी राज्यों से सर्वाधिक महंगा पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. सरकार के मुखिया अपने गिरेबां में झांकने के बजाए केंद्र की सरकार पर दोषारोपण कर मुक्त होना चाहते हैं. ऐसी परिस्थिति में राजस्थान की सरकार को फिर विचार करना चाहिए. पूरी जनता उनकी तरफ देख रही है. एक छोटी सी राहत देकर जनता को भ्रमित करने के बजाय इसमें कुछ ज्यादा कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की घोषणा की थी. इसके बाद राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 2.48 पैसे और डीजल पर एक रुपए 17 पैसे की राहत जनता को दी.