दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जिन्ना-औरंगजेब समर्थकों की यूपी में खैर नहीं! सुनिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने क्या-क्या कहा - union minister giriraj singh warned jinnah aurangzeb supporters of up

यूपी में अब जिन्ना-औरंगजेब की राह चलने वालों की खैर (Giriraj Singh warned Jinnah-Aurangzeb supporters of UP) नहीं है, ये चेतावनी जबलपुर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दी है.

union minister Giriraj Singh
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 3, 2022, 4:35 PM IST

जबलपुर : देश और यूपी का भरोसा अब सिर्फ बीजेपी और मोदी व योगी पर है. यूपी में बीजेपी 2017 से भी ज्यादा सीटें 2022 में जीतेगी. 2007 में मायावती आईं थीं. 2012 में मायावती ने 100 सीट मुसलमानों को देने की बात कही थी. तब यूपी की जनता ने युवा अखिलेश यादव पर भरोसा जताया था, लेकिन गुंडागर्दी और डकैती का ही राज चलता रहा. योगी के पांच साल में जिन्ना, औरंगजेब, दहशतगर्दी और आतंकवाद की राह पर चलने वालों का खैर (Giriraj Singh warned Jinnah-Aurangzeb supporters of UP) नहीं रही.

जिन्ना-औरंगजेब समर्थकों की यूपी में खैर नहीं!

ग्रीन बम्बू नर्सरी का भ्रमण करने पहुंचे मंत्री

ये बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कही. रविवार को केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ जबलपुर के घाना तिलवारा स्थित प्रगतिशील किसान सुभाष भाटिया के ग्रीन बम्बू नर्सरी का भ्रमण करने पहुंचे थे, जहां बांस के पौधे और उससे बनने वाले 100 तरह के उत्पाद के उपक्रम को देखा.

यूपी में जिन्ना-औरंगजेब समर्थकों की खैर नहीं

उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर सपा, बसपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. यूपी में अब जिन्ना-औरंगजेब की राह चलने वालों की खैर नहीं है. यूपी की जनता को विकास, अमन-चैन और शांति चाहिए, वो योगी ने स्थापित कर दिया है. खानदानी सीट अमेठी में विकास (Union Minister Giriraj Singh targeted Congress) का आलम ये था कि वहां कलेक्टर ऑफिस तक नहीं खोल पाए थे, जिसे स्मृति ईरानी ने खुलवाया. किसानों की आमदनी दोगुना करने का पीएम ने संकल्प लिया है. इसी संकल्प को आजीविका मिशन के तहत आगे बढ़ा रहे हैं.

2025 तक सभी को योजना से जोड़ देंगे

2014 से पहले देश में 2.35 करोड़ ही इसके सदस्य थे, अब 8.50 करोड़ हो गए हैं. इसे 10 करोड़ पर ले जाना है. 2014 से पहले 2.35 लाख महिलाओं के 80 हजार करोड़ का ही बैंक लिंकेज था. अब 4.50 लाख करोड़ के लगभग बैंक लिंकेज हो गया. तब एनपीए 9.5% था, जो घटकर 9.2 पर आया है. आजीविका मिशन से जुड़ी बहनों की आय 8 से 12 हजार करने की कोशिश है. 2022 के अंत तक एक तिहाई महिलाओं को पहले फेज में वन मिशन से जोड़ने का लक्ष्य है और 2025 तक सभी को इस योजना से जोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें - सीएम योगी मथुरा से लड़ें चुनाव, सांसद हरनाथ यादव ने जेपी नड्डा को भेजा 'भगवान कृष्ण से प्रेरित' पत्र

आत्मनिर्भर बन रहे देश के गांव: केंद्रीय मंत्री

कृषक उत्पादक समूह व स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से देश के गांव अब आत्मनिर्भर (self-sufficient villages of mp) बन रहे हैं, ऐसा ही एक गांव है पाटन का कंतोरा. किसानों का उत्पादक समूह मैकलसुता फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड ने 211 दिनों में एक करोड़ टर्नओवर पार कर दिया. दोनों मंत्रियों ने एफपीओ के निदेशक मंडल को शुभकामनाएं दीं और उद्यम प्रमाण पत्र व एफएसएसएआई का राज्य लाइसेंस प्रदान किया. इस अवसर पर पाटन विधायक अजय विश्नोई, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह व अरूण सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details