जबलपुर : देश और यूपी का भरोसा अब सिर्फ बीजेपी और मोदी व योगी पर है. यूपी में बीजेपी 2017 से भी ज्यादा सीटें 2022 में जीतेगी. 2007 में मायावती आईं थीं. 2012 में मायावती ने 100 सीट मुसलमानों को देने की बात कही थी. तब यूपी की जनता ने युवा अखिलेश यादव पर भरोसा जताया था, लेकिन गुंडागर्दी और डकैती का ही राज चलता रहा. योगी के पांच साल में जिन्ना, औरंगजेब, दहशतगर्दी और आतंकवाद की राह पर चलने वालों का खैर (Giriraj Singh warned Jinnah-Aurangzeb supporters of UP) नहीं रही.
ग्रीन बम्बू नर्सरी का भ्रमण करने पहुंचे मंत्री
ये बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कही. रविवार को केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ जबलपुर के घाना तिलवारा स्थित प्रगतिशील किसान सुभाष भाटिया के ग्रीन बम्बू नर्सरी का भ्रमण करने पहुंचे थे, जहां बांस के पौधे और उससे बनने वाले 100 तरह के उत्पाद के उपक्रम को देखा.
यूपी में जिन्ना-औरंगजेब समर्थकों की खैर नहीं
उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर सपा, बसपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. यूपी में अब जिन्ना-औरंगजेब की राह चलने वालों की खैर नहीं है. यूपी की जनता को विकास, अमन-चैन और शांति चाहिए, वो योगी ने स्थापित कर दिया है. खानदानी सीट अमेठी में विकास (Union Minister Giriraj Singh targeted Congress) का आलम ये था कि वहां कलेक्टर ऑफिस तक नहीं खोल पाए थे, जिसे स्मृति ईरानी ने खुलवाया. किसानों की आमदनी दोगुना करने का पीएम ने संकल्प लिया है. इसी संकल्प को आजीविका मिशन के तहत आगे बढ़ा रहे हैं.