दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम गहलोत अभी केजरीवाल से सीख रहे रंग बदलना- गिरिराज - गिरिराज सिंह बस्सी दौरा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को राजस्थान के बस्सी दौरे पर थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की राजनीति करना जानती है. उन्होंने कहा (Giriraj Singh targeted CM Gehlot) कि सीएम गहलोत अभी अरविंद केजरीवाल से रंग बदलना सीख रहे हैं.

Union Minister Giriraj Singh
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By

Published : Apr 16, 2022, 7:19 PM IST

बस्सी (जयपुर) :केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को राजस्थान के बस्सी दौरे (Union Minister Giriraj Singh on bassi visit) पर रहे. यहां उन्होंने सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर पोमेग्रेनेट, ढिंढोल में तैयार की गई नर्सरी का जायजा लिया. नर्सरी में उगाए गए ओलिटिया, चाय, जैतून आदि का मंत्री ने अवलोकन भी किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पत्रकारों से भी मुखातिब हुए. उन्होंने विपक्षियों पर हमला (Giriraj Singh attack on Congress) करते हुए कहा कि कांग्रेस विकास नहीं, सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है. आजादी के बाद धर्म के नाम पर एक अलग देश का निर्माण हुआ लेकिन 1990 के बाद कांग्रेस ने देश में क्या किया सब जानते हैं.

सीएम गहलोत अभी केजरीवाल से सीख रहे रंग बदलना

उन्होंने कहा कि 2006 में सोनिया गांधी ने अल्पसंख्यक मंत्रालय बनाया तो सिर्फ वोटों के लिए. उनका मकसद अल्पसंख्यकों का विकास करना नहीं था बल्कि केवल वोट बैंक बनाना था. कांग्रेस सरकार की ओर से हनुमान जयंती के दिन मंदिरों में सुंदर कांड के पाठ करवाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये मस्जिदों में मत्था टेकते हैं और करौली जैसी घटना होती है. इसके बाद अब हनुमान मंदिरों में जाप भी कर रहे हैं. अभी सीएम गहलोत केजरीवाल से रंग बदलना सीख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पानी बचाने के लिए कई योजनाएं लागू कर लोगों को जागरूक कर रही है. राजस्थान में पानी की कमी से जहां खेती नहीं हो पा रही तो वहीं हमने 47 लाख हेक्टेयर जमीन को विकसित करने की कवायद शुरू की है. उस पर प्लांटेशन किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों की हितैषी है. राजस्थान में वाटर लेवल ऊपर लाने के लिए भी केंद्र सरकार की ओर से कार्य किए जा रहे हैं. इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद रामचरण बोहरा भाजपा नेता नारायण मीणा, जिला परिषद सदस्य रामकेश मीणा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

बजरंगबली के दर्शन किए :केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने राजधानी जयपुर पहुंचकर हनुमान मंदिर में दर्शन किए. हनुमान जी को धोक लगाकर देश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि बजरंगबली प्रदेश के उन लोगों को सद्बुद्धि दें जो सामाजिक समरसता को तोड़ने का काम करते हैं. करौली जैसी घटना घटती है. सरकार उस घटना पर मूक नहीं होकर सक्रिय न्याय दे.

ये भी पढ़ें - शोभा यात्रा पर हमला संयोग नहीं, प्रयोग है : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

कट्टरपंथी सोच से देश की सामाजिक समरसता को खतरा :करौली में रामनवमी पर हुई हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कट्टरपंथी सोच से देश की सामाजिक समरसता को खतरा है. करौली की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है. ऐसी घटना की स्क्रिप्ट कहीं और लिखी जा रही है. उन्होंने पीएफआई, एसएफआई और सिमी जैसे संगठनों पर भी निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कट्टरपंथियों की ओर से पाकिस्तान में हमारी बेटियों के साथ जुल्म किए गए, मंदिर तोड़ दिए गए, तब किसी की जुबान नहीं खुली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details