बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रजौड़ा और बरौनी में चाकूबाजी की घटना को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज ही गई. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) के बाद बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा (BJP MP Rakesh Sinha) ने भी घटना में घायल हुए लोगों से बेगूसराय सदर अस्पताल में जाकर मुलाकात की. एक ओर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने बिहार के बेगूसराय के रजौड़ा की घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन पर साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रजौड़ा के लोगों ने देखा है कि प्रशासन के लोग सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल रहे हैं ताकि सच्चाई को छुपाई जा सके लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो सकेंगे.
बीजेपी नेता ने कहा कि आपके पास ताकत है, पुलिस और प्रशासन है इसलिए सच्चाई को सामने आने दें. जो लोग भी कसूरवार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें. दूसरी ओर बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने पीड़ित और उसके परिजनों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली. मीडिया से बात करते हुए सिन्हा ने कहा कि प्रशासन कार्रवाई करने में किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करें. कानून और व्यवस्था के खिलाफ जो भी कदम उठाता है, वह समाज का शत्रु है लेकिन जो सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश करता है वह उससे भी बड़ा शत्रु है. अगर न्याय नहीं मिला तो गांव-गांव जाकर इंसाफ के लिए भीख मांगूंगा. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने न्याय नहीं दिया और दोषियों को नहीं पकड़ा तो मैं लोगों के बीच जाऊंगा और न्याय के लिए भीख मांगूंगा.
घायलों से अस्पताल में मिले नेती
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने घटना में घायल हुए लोगों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण समाज की शांति भंग हो रही है. समाज में सामाजिक समरसता टूट रही है. इस मामले में लीपापोती नहीं होनी चाहिए. सरकार और प्रशासन को बताना चाहिए कि आखिर बेगूसराय का हिंदू कहां जाएगा? बेगूसराय का हिंदू कहां जाएगा?: गिरिराज सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन और बिहार के मुख्यमंत्री बताएं कि आखिर हिंदू कहां रहने जाएं. जो पाकिस्तान गए, वह मारे गए और उनका धर्म परिवर्तन हुआ. बांग्लादेश में प्रतिमा और मंदिर तोड़ी जा रही है. रजौड़ा में इतनी बड़ी बात हो गई और प्रशासन लीपापोती करने की कोशिश कर रहा है, ऐसा नहीं होने दिया जाएगा.