दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गिरिराज सिंह ने लालू यादव को कहा- 'सांप आपके घर घुस गया है' - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश के साथ गठबंधन करने पर लालू प्रसाद पर तंज कसा. उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो की पुरानी टिप्पणी पर कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को सांप बताया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Giriraj Singh Etv Bharat
Giriraj Singh Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2022, 9:07 PM IST

पटना :नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ नई सरकार का गठन किया. आठवीं बार उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस 'विश्वासघात' को लेकर बीजेपी के नेता लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर वार कर रहे हैं. इसी बीच केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने लालू यादव के पुराने ट्वीट का हवाला देते हुए लिखा, 'सांप आपके घर घुस गया है.'

ये भी पढ़ें - नीतीश कुमार के मन में PM बनने की लालसा जागी है, इसलिए तोड़े हैं गठबंधन- गिरिराज सिंह

दरअसल, 3 अगस्त 2017 को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ट्विट किया था, 'नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है. किसी को शक?' इसी ट्वीट को गिरिराज सिंह ने रीट्वीट किया और कहा कि 'सांप आपके घर घुस गया है.'

दरअसल, 2017 में नीतीश कुमार ने राजद से नाता तोड़ लिया था और भाजपा के साथ गठबंधन किया था. तब लालू यादव ने नीतीश कुमार पर कई हमले किए थे. एक बार फिर से नीतीश कुमार आरजेडी के साथ गए हैं, जिसपर गिरिराज सिंह ने वार किया है.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि वर्ष 1996 से नीतीश कुमार हमारे साथ थे. 2013 में उन्हें प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा जागी उसके बाद हमारा साथ उन्होंने छोड़ दिया. फिर 2017 में ही उन्हें राजद के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह भाजपा के साथ आ गए. एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की लालसा जागी है. यही कारण है कि वह राष्ट्रीय जनता दल के साथ गए. जिस राष्ट्रीय जनता दल को सत्ता से हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उनका साथ दिया, फिर उसी की गोद में गए. इसका मतलब साफ है कि नीतीश कुमार को फिर से प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा जागी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details