दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'पता नहीं पलटने की आदत कब लग गई?', नीतीश कुमार की NDA में वापसी की अटकलों पर बोले गिरिराज सिंह - बिहार में जंगलराज

Giriraj Singh On Nitish Kumar: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. एनडीए में वापसी के सवाल पर कहा कि पता नहीं नीतीश कुमार को पलटने की आदत कब लग गई. भाजपा में वापसी का सवाल ही नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 5:45 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटनाःनया साल में बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने के लिए मिल सकता है. चर्चा है कि सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदलेंगे, क्योंकि सीएम नीतीश कुमारइंडिया गठबंधन से नाराज हैं. हालांकि उन्होंने मीडिया को दिए बयान में इसका खंडन किया था कि वे किसी से नाराज नहीं हैं. लेकिन अंदर की क्या बात है ये कुछ दिनों में साफ हो सकता है. 29 दिसंबर को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है.

जंगलराज की वापसी पर सियासतः बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष बिहार में जंगलराज की वापसी का आरोप लगा रहे हैं. विपक्षियों का कहना है कि जब से नीतीश कुमार राजद के साथ गए हैं, तब से बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. कहीं न कहीं यह भी एक कारण है कि नीतीश कुमार फिर से राजद का साथ छोड़ सकते हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल के दिनों में भाजपा नेताओं का नीतीश कुमार के प्रति सहानुभूति देखने को मिल रही है.

नित्यानंद ने जतायी सहानुभूतिः सवाल उठता है कि क्या नीतीश कुमार फिर से NDA में शामिल हो सकते हैं? इसको लेकर पहले तो भाजपा नेता कहते थे कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा हमेशा के लिए बंद है, लेकिन मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार की चिंता की और सहानुभूति जताते हुए गोल मटोल जबाव दिए. उन्होंने गेंद नीतीश कुमार के पाला में डाले हैं.

गिरिराज सिंह ने साधा निशानाः मंगलवार को बेगूसराय पहुंच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा में हमेशा के लिए दरवाजा बंद हैं. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के पलटने की चर्चा करते हुए कहा कि पता नहीं नीतीश कुमार को पलटने की आदत कब लग गई. नीतीश कुमार इस कारण अपना व्यक्तित्व खो दिए हैं.

"पता नहीं ये पलटने की आदत कब से लग गई? कुर्सी के कारण ये पलटते-पलटते अपने पूरे व्यक्तित्व को ही जमीन में मिला दिया. ऐसा मिलाया कि आज न घर के रहे और न ही घाट के रहे. भारतीय जनता पार्टी में उनके लिए दरवाजा बंद है."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री,

8 बार सीएम बन चुके हैं नीतीश कुमारः बता दें कि नीतीश कुमार का पाला बदलने का रिकॉर्ड काफी पुराना है. कभी एनडीए तो कभी राजद के साथ गठबंधन कर नीतीश कुमार बिहार में 8 बार सीएम बन चुके हैं. हाल में साल 2022 में एनडीए से अलग होकर राजद, कांग्रेस, INC के साथ गठबंधन कर सीएम बने. तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया गया. अब चर्चा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर राजद का साथ छोड़ने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः

NDA में वापसी करेंगे नीतीश कुमार? बोले नित्यानंद राय- 'INDIA गठबंधन से हताश हैं CM'

नीतीश के करीबी ललन सिंह ने दिया इस्तीफा? बोले केसी त्यागी- 'मेरे पास नहीं पहुंचा त्याग पत्र'

Last Updated : Dec 26, 2023, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details